August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोंडा 03 नवम्बर *नीट परीक्षा में परिश्रम की बदौलत समरदीप सिंह ने हासिल की सफलता,मिल रही बधाई*

गोंडा 03 नवम्बर *नीट परीक्षा में परिश्रम की बदौलत समरदीप सिंह ने हासिल की सफलता,मिल रही बधाई*

गोंडा 03 नवम्बर *नीट परीक्षा में परिश्रम की बदौलत समरदीप सिंह ने हासिल की सफलता,मिल रही बधाई*

कर्नलगंज,गोण्डा । भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा आयोजित नीट परीक्षा परिणाम मे सफलता हासिल करके सरदार समरदीप सिंह ने अपने मां-बाप,परिजन सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कर्नलगंज नगर के नामी-गिरामी चिकित्सा केंद्र दर्शन क्लीनिक के डॉ० गुरदीप सिंह सलूजा के सुपुत्र सरदार समरदीप सिंह सलूजा जिसकी बेसिक शिक्षा पी०एस० मेमोरियल स्कूल कर्नलगंज में हुई। समरदीप सिंह ने आल इंडिया मे 2614 रैंक लाकर कर्नलगंज का एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। फिलहाल उनका परिवार चिकित्सा सेवा में पहले से ही लगा है। सरदार समरदीप सिंह की इस सफलता पर अखिल विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक ओ०पी० तिवारी तथा अभिनव सिंह खालसा सहित अनेकों लोगों ने उन्हें बधाई दी।

Taza Khabar