गोंडा 02 सितंबर *ग्राम गोनवा सूबेदार पुरवा में सड़क से गांव तक जलभराव होने से लोगों का आवागमन बाधित*
(जलनिकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से पानी कीचड़ की समस्या के साथ ही बीमारी फैलने की आशंका ) —————————————- कर्नलगंज/हलधरमऊ गोंडा। स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विकासखंड हलधरमऊ के ग्रामपंचायत गोनवा के सूबेदार पुरवा में और सड़क के किनारे जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से गांव में पानी,कीचड़ की समस्या होने के साथ ही सामुदायिक शौचालय होते हुए गांव से मुख्य सड़क को जोड़ने वाले मार्ग पर बारिश में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे मार्ग पर गंदा पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं रास्ते पर भरे पानी से होकर आने जाने को मजबूर होने एवं मौजूद कीचड़ में गिरकर आए दिन लोगों को चोट खाने,कपड़े खराब होने का भय बना रहता है। इसी के साथ गंदा पानी भरा होने से विषैले जीव जंतुओं के निकलने और बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उक्त संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में और सामुदायिक शौचालय होते हुए रास्ते के किनारे जलनिकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से मुख्य मार्ग से गांव में प्रवेश करने तक मार्ग पर जगह-जगह जलभराव के चलते गड्ढे भी हो गए हैं। इस पर राह चलना दूभर है तथा अंधेरे में लोग पानी से भरे गड्ढे में गिर कर आए दिन चोटिल हो जाते हैं। जलभराव होने से मार्ग की स्थिति भी काफी खराब हो गई है।त्रस्त ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या का निराकरण कराने एवं जलनिकासी की सुचारू व्यवस्था कराने की मांग की है।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*