गोंडा 02 सितंबर *ग्राम गोनवा सूबेदार पुरवा में सड़क से गांव तक जलभराव होने से लोगों का आवागमन बाधित*
(जलनिकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से पानी कीचड़ की समस्या के साथ ही बीमारी फैलने की आशंका ) —————————————- कर्नलगंज/हलधरमऊ गोंडा। स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विकासखंड हलधरमऊ के ग्रामपंचायत गोनवा के सूबेदार पुरवा में और सड़क के किनारे जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से गांव में पानी,कीचड़ की समस्या होने के साथ ही सामुदायिक शौचालय होते हुए गांव से मुख्य सड़क को जोड़ने वाले मार्ग पर बारिश में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिससे मार्ग पर गंदा पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं रास्ते पर भरे पानी से होकर आने जाने को मजबूर होने एवं मौजूद कीचड़ में गिरकर आए दिन लोगों को चोट खाने,कपड़े खराब होने का भय बना रहता है। इसी के साथ गंदा पानी भरा होने से विषैले जीव जंतुओं के निकलने और बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उक्त संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में और सामुदायिक शौचालय होते हुए रास्ते के किनारे जलनिकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से मुख्य मार्ग से गांव में प्रवेश करने तक मार्ग पर जगह-जगह जलभराव के चलते गड्ढे भी हो गए हैं। इस पर राह चलना दूभर है तथा अंधेरे में लोग पानी से भरे गड्ढे में गिर कर आए दिन चोटिल हो जाते हैं। जलभराव होने से मार्ग की स्थिति भी काफी खराब हो गई है।त्रस्त ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या का निराकरण कराने एवं जलनिकासी की सुचारू व्यवस्था कराने की मांग की है।

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*अधिवक्ता की बहस के बाद कोर्ट ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को किया बा इज्जत बरी
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट नेता कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत जी की 17वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले