गुरुग्राम5अक्टूबर25*नवरात्रि सेल्स का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, रेकॉर्ड बुकिंग के बाद ऑटो कंपनियों के लिए डिलीवरी करना हो रहा मुश्किल, जान लीजिए वजह*
*जीएसटी कटौती के बाद गाड़ियों और दोपहिया वाहनों की कीमत में काफी कमी आई है। इसका फायदा उठाते हुए लोगों ने नवरात्रि के दौरान जमकर गाड़ियों की बुकिंग की। लेकिन कंपनियों के पास अब समय पर डिलीवरी करने की समस्या पैदा हो गई है। जानिए क्यों?*
*ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम*
*मारुति सुजुकी*
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने इस बार बिक्री में 100% की ग्रोथ दर्ज की। कंपनी को 1.5 लाख बुकिंग मिली हैं और जल्द ही 2 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। पिछले साल नवरात्रि में 85,000 गाड़ियां बिकी थीं, जबकि इस बार सिर्फ पहले 8 दिन में 1.65 लाख डिलीवरी हो गई। खास बात यह रही कि पहले ही दिन मारुति ने 30,000 कारें डिलीवर कीं, जो 35 साल में सबसे बड़ी उपलब्धि है।
*टाटा मोटर्स*
टाटा मोटर्स ने भी अल्ट्रोज़, पंच, नेक्सॉन और टियागो जैसे मॉडल्स की दम पर 50,000 से ज्यादा गाड़ियां बेचीं।
*महिंद्रा एंड महिंद्रा*
महिंद्रा एंड महिंद्रा की SUV बिक्री 60% बढ़ी।
*हुंडई*
हुंडई की क्रेटा और वेन्यू की डिमांड इतनी रही कि SUVs की हिस्सेदारी 72% से ऊपर पहुंच गई।
*हीरो मोटोकॉर्प*
दोपहिया सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम विजिट दोगुने हो गए।
*इलेक्ट्रॉनिक्स में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री*
* इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों ने भी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की।
* हैयर (Haier) की सेल्स 85% बढ़ीं और महंगे 85-100 इंच टीवी लगभग बिक ही गए।
* कंपनी रोज 65 इंच के 300-350 टीवी बेच रही थी।
* रिलायंस रिटेल की बिक्री 20-25% बढ़ी, जिसमें बड़े टीवी, स्मार्टफोन और फैशन कैटेगरी ने सबसे ज्यादा योगदान दिया।
* विजय सेल्स और LG ने भी 20% से ज्यादा ग्रोथ दर्ज की।
*GST स्लैब में बदलाव और टैक्स बोझ घटाने से लोगों का खर्च बढ़ा। नवरात्र के पहले आधे हिस्से में, जिसमें ओणम, दुर्गापूजा और दशहरा शामिल हैं, भारत की कुल फेस्टिव सेल्स का 40-45% हिस्सा होता है। इस बार ब्रांड्स और रिटेलर्स ने 25% से लेकर 100% तक ग्रोथ दर्ज की।*
More Stories
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना महावन मे महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर एवं जागरूक*
रोहतास14अक्टूबर25* शिवानी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार*