October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*गुजरात10अप्रैल25 फैक्ट्री में जहरीला पानी पीने से 118 मजदूरों की हालत बिगड़ी*

*गुजरात10अप्रैल25 फैक्ट्री में जहरीला पानी पीने से 118 मजदूरों की हालत बिगड़ी*

*गुजरात10अप्रैल25 फैक्ट्री में जहरीला पानी पीने से 118 मजदूरों की हालत बिगड़ी*

गुजरात में सूरत की एक डायमंड फैक्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। डायमंड फैक्ट्री में जहरीला पानी पीने से 118 मजदूर बीमार पड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।यह घटना हीराबाग के पास मिलेनियम कॉम्प्लेक्स में स्थित अनुब जेम्स फैक्ट्री में हुई, जहां 150 से अधिक मजदूर डायमंड प्रोसेसिंग में कार्यरत हैं। पुलिस के अनुसार, कई मजदूरों ने फैक्ट्री में लगे वाटर कूलर से पानी पीने के बाद चक्कर आने की शिकायत की। पानी में जल्द ही एक दुर्गंध का पता चला और मामला फैक्ट्री मैनेजमेंट के ध्यान में लाया गया। इसके बाद मामले को गंभीरता से लिया गया क्योंकि प्रभावित श्रमिकों की तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

Taza Khabar