गाजीपुर9जून25*गाजीपुर में मिली राजा रघुवंशी की नवविवाहिता पत्नी सोनम रघुवंशी*
गाजीपुर । मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्या कांड से पर्दा उठने लगा है। वहां पति राजा रघुवंशी का शव मिला था, जबकि सोनम लापता थी।
इस हत्याकांड में नौ जून को एक नया मोड़ तब आया जब मृत राजा रघुवंशी की नवविवाहिता पत्नी सोनम रघुवंशी नन्दगंज थाना क्षेत्र के आंकुशपुर स्थित काशी चाय जायका ढाबे पर रात तकरीबन दो बजे बदहाल स्थिति में रोते हुए पहुंची। उसने ढाबा संचालक साहिल यादव से अपने घर पर बात करने के लिए मोबाइल मांगा और अपने घर काल किया था। ढाबा संचालक ने अकेली बदहवास महिला को देखकर रात में ही पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया और उसका चेक अप कराकर उसे वन स्टाप सेन्टर में निगरानी में रख दिया।
गाज़ीपुर के पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा व एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। गाज़ीपुर पुलिस ने मेघालय पुलिस को सोनम के मिलने की जानकारी दी है। मेघालय पुलिस ही उस मामले की जानकारी दे पायेगी। गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि सोनम रघुवंशी के मामले में मेघालय पुलिस को सूचना दे दी गयी है। इस मामले की जांच और पूछताछ मेघालय पुलिस ही करेगी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में राजा रघुवंशी के शरीर पर जहां धारदार हथियार से वार के निशान मिले थे, वहीं शव को खाई में फेंकने से उनकी हड्डियां में फ्रैक्चर भी मिला था। पुलिस को घटनास्थल से ही राजा की हत्या में प्रयुक्त नया धारदार दाव भी मिल गया था। शिलॉन्ग एसपी विवेक सिम ने इसकी पुष्टि की थी।
बताया गया कि मध्य प्रदेश का इंदौर निवासी राजा रघुवंशी अपनी नवविवाहिता पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ गत 20 मई को असम के गुवाहाटी के लिए निकले और मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में पहुंचे। 23 मई को उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन किया और चेरापूंजी के समीप ओसारा हिल्स पहुंचे। 23 मई को दोपहर में उन्होंने अपने परिजनों से बात की और फिर उनका मोबाइल बंद हो गय। उनके परिजन 24 और 25 मई को कई बार काल किया परन्तु बात न हो सकी। 26 मई को राजा रघुवंशी और सोनम के परिजन उनकी खोज में शिलांग पहुंचे और नवदम्पत्ति के गुम होने की
पुलिस ने 28 मई को उस होमस्टे की तलाशी ली जिसमें वे रुके थे। वहां उनके बैग पाये गये। 31 मई को 1 जून को वे जिस स्कूटी से गये थे, राजा और सोनम निकले थे, उसकी लोकेशन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन दो जून सोमवार को राजा रघुवंशी का शव वोइसाडोंग नामक स्थान पर150 फीट नीचे गहरी खाई में सड़ी अवस्था में मिला था। उनका मोबाइल, पर्स, सोने की चेन और अंगूठी नदारद रहे जबकि उसकी स्मार्टवॉच शव की कलाई पर बंधी थी।
More Stories
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*
सहारनपुर25जुलाई25*पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और समाज उत्थान के किए कार्यों की गोष्टी बनाकर चर्चा की….*
अयोध्या25जुलाई25*गरीब ब्राह्मण के लिए पतवार बनके खड़ा हुआ परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.*