गाजीपुर8जुलाई24*मिठाई के डिब्बे की आड़ में अवैध बंदूकों की सप्लाई*
*सूत्र गाजीपुर जिले के मिठाई के डिब्बे की आड़ में अवैध बंदूकों की सप्लाई*
*गाजीपुर जिले में सैयदवाड़ा मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा जिसका नाम मोहम्मद मनी*
*मोहम्मद सनी और महिला बेबी एक मिठाई के डिब्बे का कार्यभार चला रही है जिसमे मिठाई के डिब्बे के साथ-साथ अवैध रूप से बंदूकों की सप्लाई भी की जाती है सप्लाई जैसे मऊ, बनारस, सोनभद्र, गोरखपुर आदि जिलों में जाती है या मिठाई के डिब्बे का कारोबार जोरों शोरों से चल रहा है मिठाई के डिब्बे बनाने में कुछ बाल मजदूरी छोटे बच्चों को बुलाकर उनसे बाल मजदूरी भी कराई जाती है और वहां पर लड़के और लड़कियां भी आते है जिनसे शाम को ६:०० बजे के बाद वहां पर पैसा लेकर*
*सेक्स राकेट भी चलाया जाता है*। *पुलिस प्रशासन की नजर में आने के बाद पुलिस प्रशासन ने काफी छापा मारा मगर अपराधी सतर्क हो गए उन्होंने यह सब काम बंद कर दिया अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कार्य वाई करता है*
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।