गाजीपुर8अगस्त2025*ब्रेनओब्रेन वंडरकिड प्रतियोगिता सम्पन्न
गाजीपुर । ब्रेनओब्रेन वंडरकिड राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन सेंट जांन्स स्कूल मे कराया गया। वंडरकिड प्रतियोगिता अपने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयासों में से एक है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को प्रेरित करना, सशक्त बनाना और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाना है।
प्रतियोगिता में सेंट जान्स स्कूल, न्यू होरीजन एकेडमिक, द प्रेसिडियम स्कूल, माउंट लिटेरा स्कूल , सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल, रामेश्वरम गुरुकुल , स्कूल के 700 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया.. प्रतियोगिता के चार भाग थे , मानसिक , तार्किक , समान्य ज्ञान तथा स्पीड . हैंडराइटिंग. था। ब्रेनओब्रेन की संचालिका रंजना राय ने बताया कि
” प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में उनके बौद्धिक विकास व गणितीय क्षमता का विकास करना है । पिछले 3 सालों से यह परीक्षा लगातार जिले के स्कूल में कराया जा रहा है” ।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें