July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर30जुलाई25**पीजी कॉलेज में 1 अगस्त से शुरू होंगी यूजी और पीजी की कक्षाएं**

गाजीपुर30जुलाई25**पीजी कॉलेज में 1 अगस्त से शुरू होंगी यूजी और पीजी की कक्षाएं**

गाजीपुर30जुलाई25**पीजी कॉलेज में 1 अगस्त से शुरू होंगी यूजी और पीजी की कक्षाएं**

गाजीपुर । स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में आगामी 01 अगस्त 2025 से स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होंगी। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे अपने-अपने विभाग के सूचना पट्ट (नोटिस बोर्ड) पर कक्षाओं की समय-सारिणी, कक्ष संख्या और संचालन समय की जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने छात्रों से नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होने और शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया है।
प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि नियमित कक्षाएं शैक्षणिक सत्र की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं। छात्रों को समय पर जानकारी प्राप्त करके अपनी पढ़ाई को व्यवस्थित करना चाहिए। कॉलेज प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे समय-सारिणी को स्पष्ट और सुलभ तरीके से प्रदर्शित करें ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस घोषणा से छात्रों में नए सत्र के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। कॉलेज प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कक्षाओं का संचालन सुचारु और प्रभावी ढंग से हो।ओ

Taza Khabar