October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर29जुलाई24*हमने यह ठाना है ₹1000  पेड़  लगाना है*

गाजीपुर29जुलाई24*हमने यह ठाना है ₹1000  पेड़  लगाना है*

गाजीपुर29जुलाई24*हमने यह ठाना है ₹1000  पेड़  लगाना है*

गाजीपुर।  नगर के समीपवर्ती गांव सुखदेवपुर के सात युवकों और किशोरों ने एक हजार पेड़ लगाकर  । वायु प्रदूषण पर रोक लगाने का संकल्प लेकर काम शुरू कर दिया है । वे अब तक तीन सौ पेड़ लगा चुके हैं । इसकी सब जगह सराहना की जा रही है । पेड़ लगाने वालों में सत्यम शर्मा, सतेंद्र मौर्य, निखिल यादव, रामाश्रय गुप्ता, नेहाल यादव, रोहित कुमार और अभी विश्वकर्मा । इनका नारा है हमने यह ठाना है एक हजार पेड़ लगाना है । इनका कहना है कि आप भी एक पेड़ जरूर लगाएं। पेड़ लगाए जीवन बचाए  । वरिष्ठ साहित्यकार रामावतार, डा रिचा राय, पत्रकार प्रमोद कुमार राय और शंभूनाथ मौर्य ने इनके कार्यों को प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सामाजिक कार्य है और मानव कल्याण के लिए है।

*गाजीपुर से संवाददाता हिमांशु राय की रिपोर्ट यूपी आजतक✍🏻