गाजीपुर29जुलाई24*प्रेमचंद आज भी प्रासंगिक हैं कल भी रहेंगे: राम नगीना कुशवाहा*
गाजीपुर l साहित्य उन्नयन संघ ने जन कथाकार मुंशी प्रेमचंद की स्मृति में साहित्यिक चर्चा । काव्य गोष्ठी का आयोजन नगर के आमघाट गांधी पार्क स्थित माई छोटा स्कूल में किया गया। जिसमें वक्ताओं एवं कवियों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत कुश तिवारी ने मां सरस्वती की वंदना से की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. समरेंद्र मिश्रा प्रोफ़ेसर पी. जी. कॉलेज गाजीपुर ने अपने संबोधन में मुंशी प्रेमचंद को जमीनी लेखक बताया।
वक्ताओं में समकालीन सोच पत्रिका के संपादक श्री राम नगीना कुशवाहा ने कहा कि प्रेमचंद आज भी प्रासंगिक हैं और कल भी रहेंगे, डॉ. बालेश्वर विक्रम ने कहा कि मुंशी प्रेमचन्द इसलिए जन कथाकार हैं कि इन्होंने प्रगतिशील लेखन को मनोवैज्ञानिक स्तर पर धार दी। डॉ. देवप्रकाश राय ने मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित लोक कथाओं की महत्ता को समझाया, डॉ. नरनारायन राय ने मुंशी प्रेमचंद को दुर्लभ व्यक्तित्व का धनी बताया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड प्रोफ़ेसर डॉ. गुप्तेश्वर नाथ तिवारी एवं संचालन दिलीप कुमार चौहान बागी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन माई छोटा स्कूल, आमघाट के संचालक श्री वेद प्रकाश राय एवं साहित्य उन्नयन संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. अजय सिंह द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर श्री सीताराम भारद्वाज प्रधानाध्याप ग्लोरियस स्कूल, श्री सीताराम राय, दीपक श्रीवास्तव, श्री पारस नाथ यादव, अशोक सिंह, सुजीत श्रीवास्तव, प्रियंका यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गाजीपुर से संवाददाता हिमांशु राय की रिपोर्ट यूपी आजतक ✍️
More Stories
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*