गाजीपुर28अगस्त24*रात-दिन घुमली मिलल ना कहीं ठांव रे, मन करे चली झरेलियाक गाव रे…
इस दुनिया में कोई नहीं हमारा सहारा, बेटी है मजधार में तेरी, पाती नहीं किनारा…
वन्देमातरम अ. भा. कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह संपन्न
गाजीपुर। नगर के सिद्धेश्वर नगर स्थित जिला पत्रकार समिति हाल में मिशन जामवंत से हनुमान जीके प्रमुख प्रवर्तक/संस्थापक पूर्व सचिव भारत सरकार डा. कमल टावरी के दिशा-निर्देशन में, राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के प्रमुख संयोजन एवं प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में वन्देमातरम अ.भा. कवि सम्मेलन, विकासोन्मुख गोष्ठीएवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें काशी के प्रख्यात कवि एवं गीतकार डा. महेन्द्र तिवारी अलंकार की अध्यक्षता में मिर्जापुर की सुप्रसिद्ध कवयित्री डा. पूनम श्रीवास्तव मुख्य अतिथि, अवध के कवि सुखमंगल सिंह मंगल एवं जौनपुर की कवयित्री सुमति श्रीवास्तव अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम में कवि अमरनाथ तिवारी अमर, डा. रणविजय सिंह, कवि दिनेश चन्द्र शर्मा, रघुवंश प्रसाद सिंह, इंजीनियर सुरेन्द्रप्रताप सिंह यादव, डा. विजय नारायण तिवारी आदिने कविता पाठ किया। कवि सम्मेलन की शुरु आत डा. पूनम श्रीवास्तव ने इस दुनिया में कोई नहीं हमारा सहारा, बेटी है मजधार में तेरी, पाती नहीं किनारा, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने-आव हे वीणा वाली आव हंस वाहिनी, इंजीनियर सुरेन्द्रप्रताप सिंह यादव ने -मांतेरी कृपा से शब्द रसधार बह जाए, दया कर मां हम सब भक्तों पर, सुर-लय-ताल संवर जाए, अमरनाथ तिवारी अमर ने-मंगरू की दिनचर्या में आज भी नहीं हुआ कोई परिवर्तन, यह बात नहीं किउसे प्यारा नहीं वतन, दिनेश चन्द्र शर्मा ने-अर्चना के लिए एक सुमन चाहिए, वन्दना के लिए एक नमन चाहिए, विजय कुमार मधुरेश ने-हजारों कंस पैदा हो गये हैं, आज धरती पर, गीता में दिया अपना वचन कब निभाओगे, सुखमंगल सिंह मंगल ने-तूं सुंदर, तेरा दिल सुंदर, तेरा मन सुंदर हो जाए, तूं कुछ कर जाए, अमित कुमार शर्मा ने-कब तक चलेगा चीर हरण, कब तक इन्हें जलाया जायेगा, द्रौपदी चिल्लाती रह जाएगी, कब तक निर्वस्त्र जलाया जायेगा, शायर बादशाह राही ने-बस इसी तरह का माहौल बनाए रखिए, शम्स ऐ उल्फत सरे दरबार जलाए रखिए, डा.विजय नारायण तिवारी ने रात-दिन घुमली मिलल ना कहीं ठांव रे, मन करे चली झरेलिया के गांवरे, संजय पाण्डेय ने-तेरी आंखों में रही, मेरी तिजारत ओ सनम, तेरे गम को मैं सहा, न कहा, कुछ कहा, भगवती प्रसादराय ने-खबर आ रही पूरब में कलकत्ते से, ज़हर झर रहा है, मधुमक्खी के छत्ते से, सुमति श्रीवास्तवने-राधिका प्यार है, श्याम श्रृंगार है, प्रेम की धार है, इंद्रजीत निर्भीक ने – वन्देमातरम – वन्देमातरम हम सब मिलजुलकर गाते रहें, हिन्दू-मुस्लिम- सिख-इसाई मिलजुलकर अपना कदम बढ़ाते रहें सुनाकर राष्ट्रभक्तिमय रचनाओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। विकासोन्मुख गोष्ठी में विषय प्रवेश करते हुए सूर्य कुमार सिंह ने सोशल मीडिया को रचनात्मक एवं विकासोन्मुख पत्रकारिता क्रम में गांव से लेकर कस्बा, शहर, जिला और प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध सभी संसाधनों के शत-प्रतिशत सदुउपयोगिता सुनिश्चित कराके समृद्धशाली भारत निर्माण में तन-मन-धन से लगना होगा। सभी गांवों, कस्बों, शहर, जिलों, मंडलों, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर बुजुर्ग अनुभवी प्रबुद्धजनों, अवकाश प्राप्त कर्मियों/विशेषज्ञों को जामवंत जी के रूप में ससम्मान एकत्रित कराकर सभी स्तरों पर रह रहे युवाओं, बेरोजगारों और कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखने वाली महिलाओं को हनुमान जी के रूप में उनकी योग्यता, क्षमता और शौकों के अनुरूप देखा देखी पूण्य के तर्ज पर गैर सरकारी, असरकारी व स्वाभिमानी समग्र विकास कार्यक्रमों की ओर आकर्षित कराकर राष्ट्रीय समृद्धि को चौतरफा प्रोत्साहन को आज की जरूरत बताई। श्री सिंह ने सभी आए हुए प्रबुद्धजनों, विशेषज्ञों, समाजसेवियों, कवियों-शायरों से आग्रह किया कि अपने-अपने जननी जन्मभूमिच (गांव) में मिशन जामवंत से हनुमान जी की इकाईयाँ स्थापित कराकर सभी को राष्ट्रीय समृद्धि की ओर अग्रसर करावे। अंत में गोष्ठी में आए सभी प्रमुखजनों को नमामि रामं रघुवंश नाथम एवं सूचना विभाग की डायरी उपलब्ध कराई गई। उक्त अवसर पर विशेष रूप से रूप से डा. श्रीकांत पांडेय, ओमनारायण प्रधान, मनोज कुमार सिंह, रघुवंश नारायण सिंह, कृष्णानंद उपाध्याय, कुंजबिहारी राय, अरविन्द सिंह, सिंहासन सिंह यादव, वंश नारायण राय, राजेन्द्र उपाध्याय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, बृजभानसिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। धन्यवादव आभार प्रमुख संयोजक सूर्यकुमारसिंह एवं जिला संयोजक डा. विजय नारायण तिवारी ने किया।
More Stories
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*