August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर27सितम्बर24*भारी वर्षा ,मेघ गर्जन एवं वज्रपात,मौसम पूर्वानुमान*

गाजीपुर27सितम्बर24*भारी वर्षा ,मेघ गर्जन एवं वज्रपात,मौसम पूर्वानुमान*

गाजीपुर27सितम्बर24*भारी वर्षा ,मेघ गर्जन एवं वज्रपात,मौसम पूर्वानुमान*

गाजीपुर से प्राची राय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

मौसम विभाग से प्राप्त सूचना अनुसार अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश के जनपदों एवं आस-पास के क्षेत्रों में दिनांक 26 सितम्बर 2024 से दिनांक 29 सितम्बर 2024 प्रातः 8:00 बजे के मध्य मध्यम से भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है :-
1- बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर ,बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखिमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, *अमेठी, सुल्तानपुर* अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजज़फ़रनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है|
नोट –
1 आकाशीय बिजली की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए दामिनी एप्लीकेशन का प्रयोग करें |
2– आपदाओ संबंधी चेतावनी⁄अलर्ट की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए सचेत एप्लीकेशन का प्रयोग करें |
3 जनहित में अधिक से अधिक ग्रुपो और व्यक्तियों में प्रसारित करें l
4 आपात काल की स्थिति में 112, 1077, 1070 पर संपर्क करें |
सादर सूचनार्थ l
अशोक राय, आपदा विशेषज्ञ,
(डी.डी.एम.ए./ ई.ओ. सी.) कलेक्ट्रेट, गाजीपुर l