गाजीपुर26मार्च2025*राज्यसभा सांसद ने सदन मे ईसी.सी.एच. एस व कैंटीन की स्थायी भवन की मांग की
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
गाजीपुर । परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद,रामउग्रह पांडे, माना सिंह, हरेंद्र यादव, शेषनाथ यादव जैसे अनगिनत वीरों
ने जन्म लिया है एवं लगभग 200 की संख्या में इन शहीदों की वीर नारिया निवास करती हैं जिस गाजीपुर में सभी सेनाओ को मिलाकर 3382 वीर नारिया निवास करती हैं एवं वर्तमान सभी सेनाओ से 30026 की संख्या में सेवानिवृत्ति सैनिक निवास करते हैं तथा लगभग 40000 की संख्या में सैनिक वर्तमान में सेवारत हैं यहां कैंटीन के नाम पर 39 जीटीसी वाराणसी का एक्सटेंशन काउंटर है। सामान भी कम आता है और जल्दी ही खत्म हो जाता है। सैनिकों के लिए पर्याप्त नहीं है और सैनिकों को सामान एवं लीकर लेने हेतु 100 किलोमीटर की दूरी तय करके वाराणसी जाना पड़ता है
सैनिकों की संख्या को देखते हुए सीएसडी कैंटीन की स्थापी भवन वनवाया जाए। गाजीपुर मे सैनिको की संख्या को देखते हुए टाइप बी ईसीएच॓एस पालिक्लिनिक का निर्माण 2004 मे किया गया है वहा सदस्यों की संख्या दो लाख सैनिक ऊपर हैं । वहां समुचित व्यवस्था न रहने पर डा वनारस रेफर करते है । वहां भी दवाई का समुचित प्रबंध हो ताक उनको अपने जनपद मे इलाज मील जाए।
कैंटीन व ECHS जो सुविधा युक्त हो और स्थायी भवन बनवाया जाय ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,