गाजीपुर25मई25*हम सनातनी का धर्म है पूजा करना_ पूर्व सेनाधिकारी अखिलेश राय
गाजीपुर l नगसर हॉल्ट थाना क्षेत्र ग्राम सभा असाव पूर्व सेनाधिकारी अखिलेश राय के प्रांगण में सतनारायण भगवान कथा का आयोजन पंडित दीनानाथ तिवारी के मुखार विंदु से आए हजारों श्रद्धालुओं को सुनाया गया। एवं आरती पूजन अर्चन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। पूर्व सेनाधिकारी अखिलेश राय ने कहा कि हम सनातनी का धर्म है पूजा करना और भगवान परशुराम जी के दिखाए हुए रस्ते पर चलना कर्म ही पूजा है। सभी सनातनी को हर घर में श्री राम का झंडा लहराना चाहिए। जिससे हम प्राणियों को आत्म बल मिले। वहीं सूबेदार अमित कुमार राय ने कहा कि कथा स्वर्ण करने से मूछ की प्राप्ति होती है। उपस्थित रहे लोगों में मुख्य रूप से पूर्व सेनाधिकारी अखिलेश राय,, सूबेदार अमित कुमार राय,, मेजर अजीत कुमार राय,, वरिष्ठ पत्रकार राम प्रवेश राय,, अंकित कुमार राय,, गीता राय,,अदिती राय,, आकृति राय, अनुज राय,, ग्राम प्रधान श्री प्रकाश तिवारी, सहित सैकड़ों लोगों ने पूजा में भाग लिया।
More Stories
अयोध्या 20अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे..
लखनऊ 20अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट की ओर से देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं