गाजीपुर24मई25*ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा, विशेष रूप से उपस्थित रही शहर की महिलायें
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर। भारतीय मातृशक्ति गौरव समिति ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और शहीद सैनिकों के सम्मान में शहर की नहिलाये ने तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा आमघाट पार्क से सरजू पार्क कचहरी पहुंची । यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और शहीदों अमर रहें जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा. इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाये शामिल रही
इस दौरान तिरंगे को गर्व के साथ लहराते हुए लोग देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आए। यात्रा में शामिल लोग न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उत्सव मना रहे थे, बल्कि यह भी बता रहे थे कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए वे एकजुट हैं। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर सरकार का एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसने देश की सुरक्षा और संप्रभुता को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।
बन्दे मातरम . भारत माता की जय के साथ यात्रा सरजू पार्क पहुची वहा जनसभा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि हिन्दू इंटर कालेज जमानिया की प्रवक्ता डा ऋचा राय ने कहा , दरअसल, इस यात्रा का उद्देश्य न केवल इस अभियान की सफलता को जनता तक पहुंचाना था, बल्कि लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रज्वलित करना भी था। तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। यह न केवल देशभक्ति को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करती है। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह इस बात का प्रमाण था कि देश के प्रति उनका प्रेम और समर्पण अटूट है।
संचालन- प्रियंका सिंह ने किया।
जिसमें संयोजिका- डॉ कल्याणी सिंह सह संयोजिका- डॉ सिवानी सिंह अर्चना राय., रंजना राय . साधना राय. नीलाम चतुर्वेदी जी सरिता जी की सहभागिता रही l
More Stories
कानपुर नगर2अगस्त25*व्हीलचेयर से मुस्कुराई ज़िंदगी, हौंसले को मिली उड़ान*
औरैया2अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अलीगढ़2अगस्त25*शिक्षक समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर करेगा धरना