January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर2सितम्बर25*एस वी एम ग्राम अंतर्गत 15 वा वित आयोग मनरेगा कॉन्वजेंस से निर्मित सामुदायिक शौचालय

गाजीपुर2सितम्बर25*एस वी एम ग्राम अंतर्गत 15 वा वित आयोग मनरेगा कॉन्वजेंस से निर्मित सामुदायिक शौचालय

गाजीपुर2सितम्बर25*एस वी एम ग्राम अंतर्गत 15 वा वित आयोग मनरेगा कॉन्वजेंस से निर्मित सामुदायिक शौचालय

मामला गाजीपुर उत्तर प्रदेश जनपद अंतर्गत तहसील जमानियां ग्राम सभा टिसौरा, का है एस वी एम ग्राम अंतर्गत 15 वा वित आयोग मनरेगा कॉन्वजेंस से निर्मित होने वाले सामुदायिक शौचालय 2020 में पूर्व ग्राम प्रधान गिरीश राय, सचिव मनोज कुमार, द्वारा लम्बी लागत से तैयार किया गया है। जिसकी उपयोग आज तक नहीं हुआ। ताला लगा दिया गया है। जिसमें गंदगी, के साथ पेड़,पौधे ,लगे है।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब से शौचालय बनाए गए। तबसे आज तक खोला नहीं गया आज भी ग्रामीण महिला,पुरुषों को शौच के लिए बाहर जाना होता है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत पूर्व जिलाधिकारी, आर्यिका अखौरी, पंचायती राज्य अधिकारी, कौशल कुमार मौर्या से अनेकों बार करने के बाद कोई समाधान नहीं निकला , निराश ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए कहा कि तत्काल सरकार उचित जॉच कराकर भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारीगण पर उचित कार्रवाई करते हुए शौचालय का व्यवस्था करे ताकि ग्रामीणों को बाहर शौच के लिए जाना न पड़ें। आगे सुने ग्रामीणों की जबानी।

 

Taza Khabar