गाजीपुर17अगस्त25*सीएम योगी से ओलम्पियन ललित और राजकुमार सम्मानित
*खिलाड़ियों को डिप्टी एसपी और नायब तहसीलदार की नियुक्ति
— ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सरकार देगी 10-10 लाख
गाजीपुर से यूपी आजतक हिमांशु राय की रिपोर्ट………
गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करमपुर स्थित मेघबरन सिंह हॉकी स्टेडियम में शनिवार को ओलंपिक में पदक जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल के साथ ही उनके परिजन को सम्मानित किया। सीएम की ओर से राजकुमार की मां, दोनो भाईयों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेघबरन स्टेडियम के अन्य खिलाड़ियो,कोच को सम्मानित किया। संबोधित करते हुुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रदेश की जनता की ओर से ललित उपाध्याय,राजकुमार पाल का अभिनंदन करते है।प्रदेश के इन दोनो खिलाड़ियों ने ओलम्पिक मे देश का गौरव बढ़ाया है। पेरिस ओलम्पिक मे देश के खिलाड़ियो ने अपने शौर्य का प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाया है। ओलम्पिक मे देश के खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन किया है। सीएम ने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल को 1-1 करोड़ रुपये प्रदान करेगी। ओलम्पिक मे भाग लेने वाले यूपी के सभी खिलाड़ियों को यूपी सरकार 10-10 लाख रुपये देगी।
सीएम ने कहा कि ललित उपाध्याय के माता पिता की साधना का नतीजा है, कि वह आज इस मुकाम पर है। जबकि राजकुमार पाल की मां की साधना है, देश का मान सम्मान बढ़ाया। ललित उपाध्याय पहले ही डिप्टी एसपी हो चुके है। जबकि राजकुमार पाल जल्द ही डिप्टी एसपी होंगे। खेल को बढ़ावा देने के लिये सरकार लगातार काम कर रही है। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सरकार लगातार वित्तीय सहायता दे रही है। सरकार हर गांव मे खेल का मैदान बना रही है।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*