September 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर15सितम्बर24*हिन्दी दिवस हर्ष के साथ मना

गाजीपुर15सितम्बर24*हिन्दी दिवस हर्ष के साथ मना

गाजीपुर15सितम्बर24*हिन्दी दिवस हर्ष के साथ मना

वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक

गाजीपुर हिंदू इंटर कॉलेज जमानिया मे.हिनदी विभाग में छात्र-छात्राओं के बीच हिंदी दिवस हर्ष के साथ बनाया गया इस अवसर पर हिंदी वैश्वीकरण के दौर में हिंदी भाषा एवं हिंदी की दशा और दिशा पर व्यापक विमर्श हुआ स्वतंत्रता पूर्व से लेकर वर्तमान समय में हिंदी के संघर्ष और विविध gआंदोलन और पत्र पत्रिकाओं की इस अवसर पर चर्चा हुई उन विभूतियों के प्रति भी श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए उन्हें स्मरण किया गया जिन्होंने हिंदी के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया निज भाषा उन्नति है सब उन्नति को मूल बिन निज भाषा ज्ञान के मिट नहीं के शुल्क भारतीय दो हरिश्चंद्र के इस उद्गार को व्यक्त करते हुए डॉक्टर रऋचा चा राय ने कहा कि हमें हिंदी को गौरव आत्म सम्मान के साथ अभिव्यक्त करना चाहिए हिंदी जीना चाहिए हिंदी बोलना चाहिए और हिंदी में लिखना चाहिए हिंदी हमारी सभ्यता संस्कृति और अस्मिता की पहचान है इस भवबोध के साथ हिंदी के उत्थान में अपना योगदान देना चाहिए । विज्ञापनों ने वर्तनी की अशुद्धि से हिंदी की दशा को और बिगड़ा है विकृत हिंदी में लिखी लिखे पोस्टर मानक बनते जा रहे हैं सरकारी विज्ञापनों में भी हिंदी के प्रति लापरवाही असम में है इससे बेहतर तो और हिंदी भाषा क्षेत्र में हिंदी को लेकर गंभीरता के साथ काम हो रहे हैं यहां के छात्र और संस्थान हिंदी में सराहनीय कार्य कर रहे हैं हमारे हिंदी भाषी क्षेत्रों को भी भाषाई विवाद में ना पढ़कर हिंदी और हिंदुस्तान के उत्थान की बात करनी चाहिए इस दिशा में कार्यालय में हिंदी में काम होने लगे हैं जो सराहनीय है हमारे राजनेताओं ने भी विदेश में हिंदी में बोलकर विचार अभिव्यक्त करके जो आत्म गौरव का बोध कराया है उसके लिए हम उनके आभारी हैं यही कारण है कि हिंदी आज वैश्विक भाषा का रूप ले लिया है
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अवधेश ने किया अवध नारायण यादव मोनिका सिंह, मसमुद अली ,खान भोला पांडे, अभय कांत राजकुमार जितेंद्र यादव , दीपक सिंह, बृज बिहारी सिंह यादव ,भोला पांडे संतो, पाटिल ,राहुल सिं यादव दिनेश बिद भावेश पटेल संतोष पाटिल रामजी प्रसाद राहुल यादव छात्र-छात्राओं में चांदनी रोशनी खुशबू ने भाग लिया इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया हिंदी दिवस पर अनेक कविताओं की प्रस्तुति दी और साथ में काव्य पाठ भी किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.