गाजीपुर14जनवरी25*श्री महादेव फ़ीलिंग स्टेशन का हुआ भव्य उद्घाटन
गाज़ीपुर नन्दगंज सिहोरी शादियाबाद मार्ग पर महादेव फ़ीलिंग स्टेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामेश्वर सुधाकर (जॉइंट मजिस्ट्रेट) एवं सदर विधायक शजयकिशुन साहू ने किया ! इस मौक़े पर भारी भीड़ जुटी। उक्त मौक़े पर पंप संचालक स्वामी मनोज जायसवाल ने बताया की इस क्षेत्र में पेट्रोल पम्प की बहुत आवश्यकता थी। पम्प खुलने से यहा जी जनता को सीधा लाभ मिलेगा उनको पेट्रोल भरवाने के लिए दूर नहीं जाना होगा, एवं अन्य भी बहुत सारी स्कीम भी पम्प पर दी जाएगी जिसका लाभ सीधे जनता को मिलेगा ! इस मौक़े पर मार्कण्डेय सिंह (अध्यक्ष ग़ाज़ीपुर पेट्रोल एसोशिएशन डीलर) तहसीलदार देवेन्द्र यादव नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, नायब तहसीलदार विक्रम यादव, अंकुर वर्मा, अमित श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता (एरिया मैनेजर, वाराणसी) संदीप दुबे (मेंटेनेंस इंजीनियर), जयप्रकाश यदाव, प्रदीप जायसवाल, रिक्की, अहमद नवाज़, अमित यादव सुभाष जायसवाल, आदि उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का संचालन विनीत जायसवाल (राजपति फ़ीलिंग स्टेशन सैदपुर एवं कोषाध्यक्ष-इण्डियन पेट्रोल सप्लाई) ने किया ! अंत में पंप संचालक श्री मनोज जायसवाल ने कार्यक्रम में आए लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया !
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें