गाजीपुर14अप्रैल25*पवहारी स्मृति परिषद् के प्रयास से आलोक कुमार अपनी आंखो से दुनिया देख सका।
पवहारी स्मृति परिषद” दिव्यांगों के हित मे कार्य करती है
डा शकुंतला राय
गाजीपुर । संस्था पवहारी स्मृति परिषद, के तत्वावधान में दृष्टिहीन छात्र-छात्राओं के लिये चलाये जा रहे”, कार्निया प्रत्यारोपण के कार्यक्रम का आलोक कुमार का कार्निया प्रत्यारोपण ऑपरेशन डॉ० सुनील शाह के नेत्र चिकित्सालय “शाह मैटरनिटी आई हॉस्पिटल रामकटोरा वाराणसी” में प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक हुआ
डा शकुंतला राय ने बताया कि ” निर्धनता की सीमा रेखा से नीचे यह पितृ-हीन बालक का आयुष्मान कार्ड न बन सका “पवहारी स्मृति परिषद” अपने सद्प्रयास से आलोक का आपरेशन काके आंखो की ज्योति वापस लायी। अन्य दिव्यांगों के हितार्थ समाज के प्रबुद्ध, सह्रदय, उदार लोकोपकारी और समानुभूति परक दृष्टिकोण रखने वाले लोगों का सहयोग लेकर अपनी लक्ष्य पूर्ति में निरन्तर अग्रसर होती रहेगी|
|
श्री मोतीलाल यादव (नेवी) ने आलोक कुमार की अत्यन्त जटिल सर्जरी में आर्थिक सहयोग प्रदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान किया|
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*