November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर11नवम्बर24*विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता संपन्न

गाजीपुर11नवम्बर24*विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता संपन्न

गाजीपुर11नवम्बर24*विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता संपन्न

वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक

गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में नगर के तुलसीसागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (हिन्दी माध्यम) का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज,गाजीपुर के प्राचार्य मनोवैज्ञानिक डाॅ.राजेन्द्र सिंह राजपूत एवं गाँधी शती स्मारक पी.जी.काॅलेज गरूआ मकसूदपुर के पूर्व प्राचार्य मनोवैज्ञानिक प्रो.अमरनाथ राय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष डाॅ.रविनन्दन वर्मा और सचिव हीरा राम गुप्त ने किया।अतिथिद्वय ने संस्था द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि स्थान-स्थान पर ऐसी संस्थाएं सक्रिय हो जांय तो समाज का काफी भला हो सकता है।
चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा चार से बारह तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) हेतु ‘माता-पिता का जीवन में स्थान’ विषयक प्रतियोगिता में न्यू होराइजन एकेडमी की कु.मिस्बाह फातिमा ने प्रथम,समता पब्लिक स्कूल कालूपुर के कृष यादव ने द्वितीय एवं एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.दिव्या यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मध्यम वर्ग (कक्षा सात व आठ) हेतु ‘जलवायु परिवर्तन मानव जीवन के लिए खतरा’ विषयक प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल महाराजगंज के प्रखर राय ने प्रथम,लूर्दस कान्वेंट बा.इ.काॅलेज की कु.अनुष्का प्रजापति ने द्वितीय एवं न्यू होराइजन एकेडमी की कु.धैर्या चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक-मण्डल में डाॅ.दीपिका,कोकिला तिवारी,सच्चिदानंद पाण्डेय एवं प्रवीण तिवारी थे।
ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा ग्यारह व बारह) हेतु ‘वर्तमान समय में भारतीय राजनीति का गिरता स्तर’ विषयक प्रतियोगिता में सेन्ट मेरीज कान्वेंट स्कूल की कु.आराध्या तिवारी ने प्रथम,सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.सोनम कुमारी ने द्वितीय एवं समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की कु.आंचल यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग (कक्षा ग्यारह व बारह) हेतु ‘भारतीय बुनियादी ढाँचे पर भ्रष्टाचार का प्रभाव’ विषयक प्रतियोगिता में समता पब्लिक स्कूल की कु.अंशी यादव व कु.अंकिता सिंह ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय एवं एवं स्कॉलर्स एकेडमी की कु.समीक्षा राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक-मण्डल में आनन्द अमित, अर्चना राय,शशांक शेखर पाण्डेये संजीव त्रिपाठी थे।परिणाम की घोषणा संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाॅ.शिवकुमार,राजीव मिश्र,शशिकांत राय,आनन्द प्रकाश अग्रवाल.संजीव गुप्त,सहजानन्द राय,राघवेन्द्र ओझा,किरणबाला राय आदि उपस्थित थे।अंत में संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.