गाजीपुर11अप्रैल2025*गाजीपुर जिले में महिला भूमिहार समाज का गठन*
वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर । हिंदी नववर्ष और शक्ति के आराधना के परम पुनीत चैत्र मास में गाजीपुर जिले में महिला भूमिहार समाज का गठन किया गया। जिसके उपलक्ष्य में होटल ग्रैंड पैलेस में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम पूनम सिंह ,डॉक्टर मंजुला चौधरी, डां विनिता राय , कुसुम राय , सुषमा राय ,कनकलता ,ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
सभी अतिथियों का अभिनंदन कर महिला भूमिहार समाज की महिलाओं ने एक दूसरे का उमंग और उत्साह के साथ स्वागत किया । समाज की महिलाओं ने नृत्य ,संगीत और तरह तरह के रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
समारोह में संस्थापिका डॉक्टर राजलक्ष्मी राय ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए समर्पित होकर कार्य करना महिला भूमिहार समाज का प्रमुख उद्देश्य है और हमेशा सेवा भाव सर्वोपरि रहेगा।
कार्यक्रम मे महत्वपूर्ण योगदान प्राची राय , रंजना राय , अर्चना राय ने दिया।
सामारोह का संचालन डॉक्टर ऋचा राय ने किया।
सामारोह मे शिप्रा राय,वंदना , डा किरन , प्रिया राय,अंजना राय,पूनम, मनोरमा राय, हीरामनी,शोभा,चिंता,ज्योति , सुमन राय, अनिता, स्मिता, गायत्री, नीलिमा, पायल , नीलू,रिमझिम आदि उपस्थित थे।
आये हुए आंगुतकों का आभार महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय ने किया।
More Stories
बाराबंकी17अप्रैल25*विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन*
*नई दिल्ली18अप्रैल25*उपराष्ट्रपति ने खोल दी अमृतकाल की पोल..
लखनऊप18अप्रैल25*श्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए हिंदू के ऊपर अत्याचार के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन