October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर10नवम्बर24*गाजीपुर में हुआ मानसिक एवं व्यावहारिक परामर्श, पुनर्वास केंद्र उदघाटन*

गाजीपुर10नवम्बर24*गाजीपुर में हुआ मानसिक एवं व्यावहारिक परामर्श, पुनर्वास केंद्र उदघाटन*

गाजीपुर10नवम्बर24*गाजीपुर में हुआ मानसिक एवं व्यावहारिक परामर्श, पुनर्वास केंद्र उदघाटन*

वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक

गाजीपुर । मानसिक समस्याओं के रोगियों को अब अपने इलाज के लिए राजधानी लखनऊ या फिर कहीं और जाने की जरूरत नहीं अब गाजीपुर जिले में ही मरीजों को उचित इलाज मिलेगा। यह सब सम्भव होगा शाल्बी हास्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स शिविर के आयोजन से । शाल्बी हॉस्पिटल लखनऊ के डाक्टर वैभव अग्निहोत्री (वरिष्ठ एवं मुख्य भौतिक चिकित्सक) ने नई आशा (मानसिक एवम व्यावहारिक परामर्शन एवम पुनर्वास केंद्र) का आज गाजीपुर में उद्घाटन किया, उन्होंने बताया कि गाजीपुर में यह अपने आप में पहला केंद्र खुला है जो कि डॉक्टर ज्योति शर्मा के अथक प्रयासों से खुला है जहां पर लोगों की मानसिक एवं व्यावहारिक समस्याओं का समाधान मिलता है नई आशा सही मायने में गाजीपुर के लिए नई आशा लेकर आया है। इसी उपलक्ष्य में शेल्बी हॉस्पिटल लखनऊ ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों ने निशुल्क शिविर लगाकर जिसमें रीढ़ घुटना एवं कंधों के दर्द से ग्रसित मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। इस निशुल्क सिविल में 158 लोगों को निशुल्क परामर्श प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मरीजों ने उचित इलाज के साथ ही परामर्श भी लिया। इस अवसर पर अहमदाबाद के शाल्बी हॉस्पिटल के डॉ. विक्रम शाह की टीम से डॉ. रंजन पटारिया डॉ. ऋषि द्विवेदी डॉ. विपुल गुप्ता डॉ वैभव अग्निहोत्री कैंप में उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त डॉ कृष्ण कुमार संजय कुमार प्रमोद कुमार एवं सुनील कुमार का भी सहयोग रहा/

Taza Khabar