गाजीपुर10दिसम्बर24*पवहारी अंध एवं मूक बधिर विद्यालय मे हस्तकला प्रदर्शनी
वाराणसी से प्राची राय की खास छबर यूपीआजतक
गाजीपुर । पवहारी स्मृति परिषद,गाजीपुर के तत्वावधान में नगर के स्टेशन रोड स्थित राय काॅलोनी में पवहारी अंध एवं मूक बधिर विद्यालय के परिसर में छात्रों द्वारा निर्मित हस्तकला कृतियों की प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पारसनाथ यादव (जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी,गाजीपुर) ने छात्रों की प्रतिभा तथा उनके द्वारा निर्मित कृतियों की प्रशंसा करते हुए संस्था जुड़े अध्यापकों,छात्रों,अभिभावकों एवं कर्मचारियों की ध्येय निष्ठा को सराहा।उन्होंने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इतने सुन्दर आयोजन में आमंत्रित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
छात्रों ने स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाया था जिसका रसास्वादन आमंत्रित अतिथियों ने किया।
इस अवसर पर साहित्यकार डाॅ.व्यासमुनि राय,साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर,डाॅ.विवेकी राय स्मृति न्यास की अध्यक्ष डाॅ.विनीता राय,पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) मलका बेगम,सौम्या सिंह,मृगेन्द्र कुमार राय,धर्मेन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में पवहारी स्मृति परिषद की संस्थापक डाॅ.शकुन्तला राय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार