गाजीपुर05नवम्बर24*मौसी बनाती रही इंस्टा रील्स अचानक ही गहरे पानी मे समा गई 4 साल की तान्या*।
गाजीपुर से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
गाजीपुर मे सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट पर परिजनों के साथ नहाते समय एक मासूम की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई।
घटना के समय उसकी मौसी मोबाइल से रील बना रही थी जिसमें उस बच्ची के डूबने का वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है।
वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की पत्नी अंकिता पांडे अपने चार वर्ष की बेटी तान्या को लेकर छठ पूजा के लिए अपने मायके सैदपुर के बौरवां गांव अपने पिता कपिल मिश्रा के घर आई थी।
सोमवार को अंकिता अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मिना के साथ बेटी तान्या को लेकर सैदपुर नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिए आई।
मौसी के बड़े बच्चों के साथ तान्या, उसकी मां तथा नानी गंगा नदी में स्नान कर रहीं थीं।
वहीं तान्या की मौसी स्मृति बाहर खड़े होकर सबके नहाने की रील बना रही थी।
इसी दौरान तान्या गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी।
एक बार उसका पैर बाहर दिखा, दूसरी बार उसका सिर. इसके बाद वह डूब गई।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*