August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर05जून25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने वृक्षारोपण करके हरियाली बचाओ का प्रयास किया

गाजीपुर05जून25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने वृक्षारोपण करके हरियाली बचाओ का प्रयास किया

गाजीपुर05जून25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने वृक्षारोपण करके हरियाली बचाओ का प्रयास किया।

आधी आबादी के इस कार्य की हो रही सराहना।

गाजीपुर से प्राची राय का खास खबर यूपीआजतक।

गाजीपुर । महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज के प्रांगण एवमं गांधी पार्क आमघाट में वृक्षारोपण किया। वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण की है। ग्लोबल वार्मिंग आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। लोगों को प्रकृति, पृथ्वी, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक होना होगा।

महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने शपथ लिया कि हम तो वृक्षारोपण करेगे और साथ मे अपने परिचित आस पडोस मे भी वृक्ष लगायेगे। अपने आस पडोस शहर को हरियाली युक्त बनायेगे।

वहा उपस्थित महिलाओ ने कहा कि ” एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है। इसलिए वृक्ष हमारे जीवन का एक आधार है जो केवल थोड़ा सा पानी और सूर्य की किरणे मांगते हैं। बदले में फल, सब्जी और पेड़ों की मीठी छाव हमें प्रदान करते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि एक वृक्ष तो जरूर लगाएं। सुरक्षित जीवन के लिए वृक्षारोपण एकमात्र विकल्प, हर कोई पौधे लगाए।”

डा विनिता राय , साधना राय .कनकलता राय , प्राची राय , रंजना राय , अर्चना राय , अनू राय, मधु राय, पूनम राय , सरिता राय, आरती राय , सोनाली राय आदि उपस्थित रही।

Taza Khabar