गाजीपुर 03जुलाई25* पद्मकुंज फाउंडेशन गीता वितरण के साथ साथ कराएगा वृक्षारोपण – त्रिलोकी नाथ राय
गाजीपुर । राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय “महादेव” ने बताया कि आज हर घर गीता वितरण महा अभियान के साथ साथ जिले मे वृक्षारोपण का कार्य भी शुरु करेगा।
फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी प्रमोद राय द्वारा
अविसहन ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह एवं ग्राम अविसहन के निवासी चन्दन सेफ्टी टैंक के प्रोपराइटर चन्दन ठाकुर जी, एवं कुणाल दिक्षित जी को यथार्थ गीता भेंट किया गया।
त्रिलोकी नाथ राय ने कहा कि आज दूषित वायु से लोगों का जीना मुहाल हो गया है । तमाम प्रकार की बीमारियों से आम जन त्रस्त है। शुद्ध हवा प्राप्त करने एवं वातावरण को संतुलित रखने हेतु वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। इसलिए अब फाउंडेशन द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम जल्दी ही शुरु किया जायेगा। ताकि आम जन लाभान्वित हों।
उन्होंने बारिश के मौसम मे आम जन से वृक्षारोपण मे सहयोग की अपील की।
विशेष रूप से इस बात की तरफ भी संकेत दिया कि फाउंडेशन द्वारा उन वृक्षों को लगवाने की तरफ ध्यान दिया जायेगा जो वृक्ष लुप्त होते जा रहे हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत को लेकर आम जन मे बहुत हर्ष का माहौल है।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें