July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजियाबाद3अक्टूबर24*नवरात्रि के शुभ अवसर पर आराध्या फाउंडेशन के द्वारा बच्चो को उपहार भेट किए गए।

गाजियाबाद3अक्टूबर24*नवरात्रि के शुभ अवसर पर आराध्या फाउंडेशन के द्वारा बच्चो को उपहार भेट किए गए।

गाजियाबाद3अक्टूबर24*नवरात्रि के शुभ अवसर पर आराध्या फाउंडेशन के द्वारा बच्चो को उपहार भेट किए गए।

अलीगढ़ से ब्यूरो चीफ शिवानी जैन एडवोकेट यूपीआजतक

नवरात्रि के पावन अवसर पर गाजियाबाद क्षेत्र में स्थित वसुंधरा सेक्टर तीन में गीतांजलि स्लम एरिया स्कूल में देवी सामान कन्याओं को माता रानी की चुन्नी एवं नवरात्रि से संबंधित उपहार भेंट किए गए। स्कूल के सभी बच्चों को टॉफियां बांटी गई तथा स्कूल की अध्यापिका श्रीमती सिम्मी उतरेजा जी को भी सदैव हमारा सहयोग देने एवं बच्चों को पढ़ाने का अच्छा कार्य करने के उपलक्ष में उपहार भेंट किया गया। बच्चों द्वारा जय माता दी का जयकारा लगाते देख हृदय प्रफुल्लित हो गया। ओर साथ ही बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस शुभ कार्य को सम्पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए आराध्या एक एहसास फाउंडेशन की सह संस्थापक श्रीमती मेघा वर्मा जी,‌ निर्देशक शिवानी‌ जैन एडवोकेट को संस्था की ओर से धन्यवाद किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.