October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजियाबाद25मई25* में एसीपी कार्यालय की छत गिरी, दरोगा की मलबे में दबने से मौत*

गाजियाबाद25मई25* में एसीपी कार्यालय की छत गिरी, दरोगा की मलबे में दबने से मौत*

गाजियाबाद25मई25* में एसीपी कार्यालय की छत गिरी, दरोगा की मलबे में दबने से मौत*

गाजियाबाद। लोनी के इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित एसीपी कार्यालय की शनिवार देर रात तेज बारिश के चलते छत गिर गई। कार्यालय में सो रहे दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे में दब गए। आज सुबह जब अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो घटना का पता चला। मलबे से निकालकर वीरेंद्र कुमार मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया। एसीपी अंकुर विहार अजय के अनुसार‌रात करीब 2:30 बजे तेज बारिश के चलते उनके कार्यालय के एक कमरे की छत गिर गई। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारियों को हादसे से अवगत कर दिया गया है।

Taza Khabar