September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजियाबाद19सितम्बर25*अविवाहित युवाओं को किराये पर फ्लैट देने पर रोक*

गाजियाबाद19सितम्बर25*अविवाहित युवाओं को किराये पर फ्लैट देने पर रोक*

गाजियाबाद19सितम्बर25*अविवाहित युवाओं को किराये पर फ्लैट देने पर रोक*

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित गौर सिद्धार्थम सोसाइटी में अविवाहित युवाओं को किराये पर फ्लैट देने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए सोसाइटी के मेन गेट पर ‘बैचलर टेनेंट आर नॉट अलाउड’ के पोस्टर लगाए गए हैं।हाल ही में सोसाइटी में रहने वाले तीन-चार युवकों को साइबर क्राइम की टीम ने छापा मारकर गिरफ्तार किया था। उनके पास से 25 लाख रुपये नकद और एक पिस्टल भी बरामद हुई थी। इसके बाद सोसायटी ने निर्णय लिया कि अविवाहितों किराये पर नहीं रखा जायेगा।

Taza Khabar