गाजियाबाद19फरवरी25* लोनी नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों का शोषण: 50 लाख का घोटाला
गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों का शोषण एक गंभीर मुद्दा है। सफाई कंपनी लॉयन सिक्योरिटी द्वारा सफाई कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दिए जाने की खबर सामने आई है, निकय सें वेतन बिल लेने क़े बाद भी कर्मचारियों को वेतन नही देती है, जिससे उन्हें अब आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि नगर पालिका से अधिक दरे लेकर कम दरों पर सफाई कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है, जिससे लगभग 50 लाख रुपये का हर महीने घोटाला हो रहा है। जबकि श्रम विभाग का आदेश है कि नई नहीं दर से भुगतान किया जाए सफाई कंपनी नई दरों निकाय सें भुगतना लें रहीं कम दरे मे भुगतान करने पर नगर पालिका लोनी ने कम्पनी को अक्टूबर 2024 को आदेश किया जा चुका हैं.
आरोप है की 9 तारीख सें निकाय सें वेतन लें रखा कंपनी ने लेकिन कर्मचारी को वेतन नही

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..