गाजियाबाद17अक्टूबर23*देश की पहली रैपिड रेल जल्द पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अगले सप्ताह 20 या 21 अक्टूबर को भारत की पहली रैपिड रेल ट्रांजिट RAPIDX का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी।
पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जाएगा। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82kms है, जिसमें से 14km का हिस्सा दिल्ली में है जबकि 68km का हिस्सा उत्तर प्रदेश में है।
वर्ष 2025 में रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच दौड़ती नजर आएगी। यह सफर महज 55 मिनट में पूरा हो जाएगा।
More Stories
देवरिया26जुलाई25*संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
मथुरा26जुलाई25*इवेंट ऑर्गनाइज़र का संदेश प्रतिभा को पहचान दो मंच हम देंगे*
महोबा26जुलाई25*कारगिल दिवस पर भाजपाइयों ने याद किया बलिदानियों का त्याग,शहीदों के स्मारकों पर किया नमन