गाजियाबाद03मई2023*दिव्यांग साझा मंच की आश्रम रोड नंद ग्राम पारक वाली गली गली नंबर 9 में बैठक हुई।
आज साझा मंच की एक बैठक आश्रम रोड नंद ग्राम पारक वाली गली गली नंबर 9 में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता दिव्यांगजन सोहन पाल ने की मंच में विकलांग जनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि जब तक हम विकलांगता थी अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे हम सरकार से अधिकार नहीं ले पाएंगे आज अगर विकलांगों को अधिकार नहीं मिल रहे हैं उनका शोषण उत्पीड़न हो रहा है तो उसकी जिम्मेदार राज्य सरकार व केंद्र सरकार है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विकलांग विधेयक 2016 को लोकसभा में पास कराया लेकिन आज तक किसी भी राज्य सरकार ने विकलांग 2016 को जमीन पर लागू नहीं किया जो कि विकलांग जनों के हित में विकलांग 2016 को जरूरी था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो कि विकलांग जनों के साथ यह सरकार दोहरी नीति अपना रही है हमारे उत्तर प्रदेश में जब से विकलांग कल्याण विभाग में राज्य मंत्री नरेंद्र कुमार जी बने हैं वेभी विकलांग जनों के लिए कोई खास नहीं कर पाए नरेंद्र कुमार कश्यप जी जहां भी जाते हैं वहां पर वही डिसीपीडी बातें करते हैं और वही ट्राय साइकिल बैसाखी बैठकर अपनी वाहवाही लूटने का कार्य करते हैं
[03/06, 10:04 am] Vinod Kumar Gupta Gaziyabad: साझा मच की बैठक में आज मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शर्मा पवन जी संजय तोमर जी संजीव त्यागी जी महबूब खान सुरेश चौहान राजकुमार सरोजनी फरजाना सुनीता उस्मान मलिक बबली ओमवीर सुधाकर मिश्रा सोहन पाल सिंह मोनिका आबिद बहुत से विकलांग साथी व विकलांग साझा मंच ने दो मिनट का मौन रखकर शहाजहानपुर जिला अध्यक्ष जिया लुवानिया जी की मौसी जी की आत्मा के लिए श्रद्धांजली अर्पित की
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए