January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजियाबाद03जून24*शक्ति खंड स्थित होटल QB इन में पुलिस ने दबिश देकर सेक्स का अड्डा पकड़ा गया।

गाजियाबाद03जून24*शक्ति खंड स्थित होटल QB इन में पुलिस ने दबिश देकर सेक्स का अड्डा पकड़ा गया।

गाजियाबाद03जून24*शक्ति खंड स्थित होटल QB इन में पुलिस ने दबिश देकर सेक्स का अड्डा पकड़ा गया।

🆚UP के ग़ाज़ियाबाद में शक्ति खंड स्थित होटल QB इन में पुलिस ने दबिश देकर सेक्स का अड्डा पकड़ा है। मौक़े से 3 लड़कियां AC रूम्स में सर्विस देते मिली। ग्राहक लक्ष्य कुमार निवासी अशोक नगर DLI, अविनाश निवासी GB नगर,राहुल निवासी विवेक विहार और गौरव यादव निवासी शिवपुरी को मौक़े से अरेस्ट किया गया है। होटल संचालक आनंद कुमार छत के रास्ते फरार हो गया। यहाँ से मिली लड़कियों ने कहा की उन्हे नौकरी के नाम पर बुलाकर इस धंधे में धकेल दिया गया था। लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सभी आरोपी ग्राहक जेल भेज दिए गए है।

#Ghaziabad #Uttarpardesh