October 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गया बिहार24अक्टूबर25*बीजेपी नेता के पुत्र हत्याकांड में पुलिस का एनकाउंटर, दो गिरफ्तार*

गया बिहार24अक्टूबर25*बीजेपी नेता के पुत्र हत्याकांड में पुलिस का एनकाउंटर, दो गिरफ्तार*

गया बिहार24अक्टूबर25*बीजेपी नेता के पुत्र हत्याकांड में पुलिस का एनकाउंटर, दो गिरफ्तार*

गया में बीजेपी नेता के पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक आरोपियों का एनकाउंटर किया है. इस एनकाउंटर में एक आरोपी को दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में गहन जांच और कार्रवाई में जुटी है.पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ गया के गुरुआ थाना क्षेत्र में हुई. मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी बंटी कुमार के दोनों पैरों में गोलियां लगी. उसे तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बंटी ने पुलिस पर गोलीबारी की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की. इस दौरान उसके दो साथी, रोहित उर्फ मुंडी और बिल्ला उर्फ नीतीश, को गिरफ्तार किया गया. दोनों जनता कॉलोनी, बैरागी के निवासी बताए जा रहे हैं.घटना 20 अक्टूबर की है, जब गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मुरली हिल मोहल्ले में चार अपराधियों ने बीजेपी नेता उपेंद्र पासवान के पुत्र सुभाष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मामले में गया के मेयर वीरेंद्र पासवान उर्फ गणेश पासवान पर हत्या की सुपारी देने का आरोप है.मुठभेड़ स्थल पर पुलिस ने एफएसएल और टेक्निकल सेल की टीम को भेजा है. गया के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि घायल आरोपी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.

Taza Khabar