गया बिहार17जनवरी2023*गया पुल पर जाम से मिलेगी मुक्ति, नए अंडरपास के लिए निकाला गया ई टेंडर।
धनबाद: गया पुल से 16 मीटर दूर और 63 मीटर लंबा व 12 मीटर चौड़ा बनने वाला नया अंडरपास का ई-टेंडर निकाल दिया गया है. पथ निर्माण विभाग द्वारा यह टेंडर निकाला गया है, जो 23.84 करोड़ की है, जिसकी अंतिम तिथि 6 फरवरी को है. प्री बीड मीटिंग के लिए 30 जनवरी का समय निर्धारित किया गया।साथ ही, श्रमिक चौक से लेकर नया बाजार पेट्रोल पंप तक एप्रोच रोड बनेगा। वहीं, काम पूरा होने की अवधि 2 साल रखी गई है। इमरान अली न्यूज़ यूपी आज तक ✍🏻
More Stories
नई दिल्ली12मई25*बच के रहना रे बाबा*
प्रयागराज 12मई25*में पोते ने जमीन के लिए दादी का गला काटकर हत्या ?
प्रयागराज12मई25* के पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा का तबादला,