खेरवाड़ा27फरवरी*विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी-डाक्टर परमार
खेरवाड़ा,27 फरवरी । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि राज्य सरकार का वर्ष 2022-23 का बजट मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने विधान सभा में पेश किया है,वह हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत किया है ।इसी में विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के विकास के लिए जो सौगातें मुख्य मंत्री ने दी है,मैं मुख्य मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं ।
डाक्टर परमार आज डाक बंगला खेरवाड़ा के प्रांगण में विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के लिए बजट में की गई घोषणाओं के उपलक्ष्य में ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की घोषणा की है जो कर्मचारियों के बुढ़ापा का सहारा बनेगी । देश के अन्य राज्यों को भी इससे प्रेरणा लेकर उनके कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए , डाक्टर परमार ने कहा कि ने बजट में विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के लिए जो सौगातें दी है,और भी विकास की घटनाएं होने की संभावना है । उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा में विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी । उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा ओन लाईन सदस्यता अभियान शुरू किया है । कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इसमें जुड़ जाय और अधिक से अधिक ओन लाईन सदस्य बनाने का आह्वान किया । पूर्व सरपंच रुपलाल अहारी ने ओन लाईन सदस्य बनाने की विस्तार से जानकारी दी । समारोह के मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार, अध्यक्षता पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा , पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य सविता मीणा,विश्लया कोठारी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नानाजी राम लट्टा थे । समारोह में डाक्टर परमार का माला,साफा पहनाकर कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के पदाधिकारियों,दोनों पंचायत समिति की प्रधानों, जिला परिषद सदस्यों, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों, पंचायत समिति के सदस्यों, सरपंचगणों ने स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । आभार कार्यक्रम को पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रवि भावा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के उपाध्यक्ष लक्ष्मण भगोरा, जिला परिषद सदस्य सविता मीणा ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर उप प्रधान लवकुश सालवी, देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर गजेन्द्र कोठारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पन्नालाल परमार, प्रवक्ता गणेश मीणा, उपाध्यक्ष प्रकाश कलाल ,कुरीचन्द पटेल, लक्ष्मण डामोर, अमरसिंह परमार,धर्मिचन्द पाण्डोर,महासचिव मोहनलाल औदिच्य दिनेश मीणा, अब्दुल रज्जाक मकरानी, प्रदीप भणात, सरफराज खान नफीसा, लोकेश बसेर, प्रेम कुमार मीणा पूर्व पंचायत सदस्य, कान्ति लाल पटेल, लिम्बाराम गरासिया सरपंच चित्तौड़ा, शारदा मीणा सरपंच बनजारीया, योगेश कलाल, केशव खराडी, नटवरलाल खराडी, पंचायत समिति सदस्य थावरचंद डामोर, दामोदरलाल भणात, अब्दुल रहीम मकरानी, मोहसिन, जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ, वासुदेव परमार, भैरुलाल मेघवाल,गोमती सालवी,नानसिंह गरासिया, सुखलाल गरासिया, किशोर कुमार भगोरा, सरपंच भरत गरासिया,सरपंच बाबुलाल, कन्हैयालाल, पूर्व सरपंच गटुलाल, बंशीलाल, सरपंच रुपसिंह बनाते, प्रदीप, रमेश पारगी सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।अन्त में नानाजी राम लट्टा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन वीरेन्द्र सिंह गरासिया ने किया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए