खेरवाड़ा14अप्रैल*डॉ अम्बेडकर दलितों के उस युग के सर्वश्रेष्ठ पैरोकार थे –डां परमार
खेरवाड़ा,14 अप्रैल । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर दलितों के उस युग के सर्वश्रेष्ठ पैरोकार थे, जिन्होंने आजादी की लडाई भीतर व बाहर दोनों मोर्चों पर साथ-साथ लडी ।
उन्होंने अंग्रेजों की सरकार के सांस्कृतिक आक्रमण का कडा प्रतिरोध जगाया । वे स्वतन्त्रता, समानता एवं समरसता के जबरदस्त हिमायती थे ।
डाक्टर परमार आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा द्वारा आयोजित ब्लाक कांग्रेस कार्यालय खेरवाड़ा में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के आदर्श एवं सिद्धांतो का अनुसरण करना चाहिए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष नानजी राम लट्टा, विशिष्ट अतिथि प्रकाश कलाल व्यापार मण्डल अध्यक्ष ,धर्मिचन्द पाण्डोर ब्लाक सेवादल अध्यक्ष, फैज मोहम्मद मकरानी थे ।
इससे पूर्व अतिथियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, ब्लाक कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें शत् नमन किया ।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया, लक्ष्मण डामोर, प्रवक्ता गणेश मीणा, नफीसा, महासचिव मोहनलाल औदिच्य , जिला परिषद सदस्य विशल्या कोठारी,अब्दुल रज्जाक मकरानी, दिनेश मीणा, गजेन्द्र कोठारी,किशोर भगोरा, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम मकरानी,अर्जूलाल, कान्ति लाल पटेल, नानसिंह गरासिया,मोहनलाल मेघवाल अनुसूचित जाति ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, बसन्त कुमार सोलवीया, कन्हैयालाल,आलमखां सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*