खेरवाडा,27 नवम्बर*राज्य सरकार द्वारा जन सुविधा के लिए चलाया जा रहा प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर आयाेजित किया गया ।
उदयपुर जिले के उपखण्ड खेरवाडा की ग्राम पंचायत जवास में राज्य सरकार द्वारा जन सुविधा के लिए चलाया जा रहा प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर आयाेजित किया गया ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी खेरवाडा प्रमाेद सीरवी ने की,मुख्य अतिथि विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा थी ।
डाँ परमार ने शिविर प्रभारी प्रमाेद सीरवी से शिविर में हाे रहे 21 विभागाें के कार्याें की प्रगति की जानकारी प्राप्त की ।उन्हाेने ग्रामीणाें से आग्रह किया कि
जिसने अपनी किसी भी समस्या समाधान के लिए आवेदन किया है,वह शिविर समाप्ति तक रूक कर अपना समाधान का पत्र
,प्रमाण पत्र लेकर जावे ।
शिविर में डाँ परमार ने 62 आवासीय पट्टे,16 जाेब कार्ड वितरण किये ।इसी प्रकार से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दाे गाेद भराई,8 रास्ते,दाे बटवारे,54 शुद्धीकरण,34 सीमांकन,4 आगनवाडी व श्मशान के लिए भूमि आवंटन,17जन्म,एक मृत्यु प्रमाण पत्र , 28 पेन्शन पीपीओ ,20 आवास स्वीकृति पत्र वितरण किये गये ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच रमेश चन्द्र मीणा,भंवरलाल डामाेर सरपंच खाण्डीओबरी,सुनील डामाेर सरपंच बायेडी,हेमन्त सरपंच करणुआ,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी के महासचिव माेहनलाल औदिच्य,प्रवक्ता गणेश मीणा,नारायणलाल अहारी,विकास अधिकारी संजय चरपाेटा,तहसीलदार घनश्याम,अधिकारी,कर्मचारी उपसि्थत थे ।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*