July 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाडा,24 सितम्बर ।विधायक व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ परमार ने कहा कि बाहर से आने‌ वाले परीक्षार्थियाें काे आने-जाने,खाने-पीने व रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।

खेरवाडा,24 सितम्बर ।विधायक व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ परमार ने कहा कि बाहर से आने‌ वाले परीक्षार्थियाें काे आने-जाने,खाने-पीने व रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।

खेरवाडा,24 सितम्बर ।विधायक व पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ परमार ने कहा कि बाहर से आने‌ वाले परीक्षार्थियाें काे आने-जाने,खाने-पीने व रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।
डाँ परमार आज विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के ब्लाँक काँग्रेस कार्यालय खेरवाडा के सभागार में उनके नेतृत्व में आ‌याेजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(रीट) 26 सितम्बर काे बाहर से आने वाले परीक्षार्थियाें काे परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने,खाने-पीने,रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आयाेजित ब्लाँक के पदाधिकारियों,अग्रिम संगठनाें के अध्यक्षाें,कार्यकर्ताओ,जिला परिषद‌,पंचायत समिति सदस्य,सरपंचगणाें की बैठक काे सम्बाेधित कर रहे थे । उन्हाेने कहा कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियाें काे असुविधा नहीं हाे इसका पूरा ध्यान रखना अपना दायित्व है ।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व ब्लाँक अध्यक्ष नानजीराम लट्टा,मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार थी ।
खेरवाडा उपखण्ड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरवाडा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरेरा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आडीवली में रीट का परीक्षा केन्द्र है । बैठक में विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ परमार के निर्देशानुसार व्यवस्था के की देख-रेख के लिए ब्लाँक काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की तीन परीक्षा केन्द्राे के लिए अलग -अलग दस सदस्यीय
तीन कमेटीयां बनाई है । सरेरा,आडीवली कमेटी की प्रभारी पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार,खेरवाडा कमेटी की प्रभारी पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा बनाई है । डाँ परमार के निर्देशानुसार तीनाें कमेटियाें के सदस्य शनिवार सांय चार बजे से परीक्षार्थियाें की व्यवस्था में लग जायेगे तथा 26 सितम्बर सांय परीक्षा समाप्ति तक परीक्षार्थियाें की व्यवस्था में लगे रहेगे । डाँ परमार ने ग्रामीणाें से आग्रह किया की बाहर से आने वाले परीक्षार्थियाें का सहयाेग करे । सरेरा,आडीवली केन्द्राें पर जाने -आने के लिए राणी राेड पर तीन बसाें की व्यवस्था की है,ताकि परीक्षार्थी समय पर पहुंच सके ।खाने-पीने,ठहरने की व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणाें द्वारा की जा रही है।
इस अवसर पर देहात जिला काॅग्रेस कमेटी उदयपुर महासचिव मुम्मताज कुरैशी,सचिव गजेन्द्र काेठारी,ब्लाँक उपाध्यक्ष प्रकाश कलाल,लक्ष्मण भगाेरा,फैज माेहम्मद मकरानी,वीरेन्द्रसिंह गरासिया,प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी,प्रदीप भणात,रतन लिम्बात, सरपंच टीणा मीणा,शारदा मीणा,सुरेश कुमार अहारी,हेमन्त डामाेर,लिम्बाराम गरासिया,भँवरलाल,पंचायत समिति सदस्य थावर चन्द डामाेर,दामाेदर भणात,हरिसिंह राजपुत,सरपंच रमेश पारगी,रुपसिंह फनात,लाेकेश कलाल,धर्मिचन्द पाण्डाेर,राजेश उपाध्याय,चन्दुलाल डामाेर,सरपंच रमणलाल भगाेरा,अजय डामाेर,उप सरपंच लालाराम गमेती,किशाेरभगाेरा,कानि्तलाल पटेल,देवीलाल,साकरचन्द लट्टा वार्ड पंच,साकरचन्द लट्टा,मन्नालाल डामाेर,नानालाल,बंशीलाल बाेदर,गट्टुलाल ,नानालाल कातरवास,शानि्तलाल गरासिया,प्रतासिंह गरासिया,गाेमजी सालवी,सूखलाल गरासिया,कन्हैयालाल भाखरा,पूर्व सरपंच धनजी परमार,प्रभुलाल,बाबूलाल अहारी,कन्हैयालाल राणी,शानि्तलाल कलाल,केशवलाल खराडी,मगनलाल गरासिया,नाथूसिंह गरासिया,के पी अहारी,कानि्तलाल गमेती,गाेरीशंकर बाेदर,सरपंच शंभुसिंह गरासिया, ईश्वरलाल गरासिया,कपील मेघवाल,कन्हैयालाल,जीवराज गरासिया,शंकरलाल गरासिया,रमेश अहारी वकील उपसि्थत थे ।

Taza Khabar