खेरवाडा,22 दिसम्बर*प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर उप खण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी की अध्यक्षता में आयाेजित किया गया ।
उपखण्ड खेरवाडा की ग्राम पंचायत नवाघरा में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनहीत के लिए प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर उप खण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी की अध्यक्षता में आयाेजित किया गया ।
शिविर के मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य हरिसिंह राजपुत,शंभुसिंह गरासिया सरपंच भीलान बराेठी थे ।
मुख्य अतिथि डाँ दयाराम परमार ने शिविर काे सम्बाेधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याकारी याेजना,मुख्य मंत्री चिरंजीवी बीमा याेजना,मुख्य मंत्री कन्यादान याेजना,पालनहार,सामाजिक सुरक्षा याेजना जैसी महत्वपूर्ण याेजनाओं का लाभ इस शिविर में आकर लेने का आग्रह किया । उन्हाेने कहा कि काेराना महामारी अभी गई नहीं, जिसने टीका नहीं लगवाया है,वे अपना टीका जरुर लगवाये तथा काेराना की गाईड लाईन की पालना करे । इस शिविर में 22 विभाग भाग ले रहे,जिस भी विभाग के संबंधित अपनी समस्या है,वहां अपना आवेन पत्र देवे और उसकी प्राप्ति अवश्य लेवे ।
डाँ परमार ने विभिन्न याेजनाओं से लाभानि्वत लाभार्थियाें काे पंचायती राज 27 आवासीय पट्टे,58 जाेब कार्ड,29 पेन्शन पीपीओ,4 मृत्यु,तीन जन्म प्रमाण पत्र वितरण किये ।कृषि विभाग से 12 फसल बीमा पत्र,50 मृदा नमुना कार्ड,राेडवेजक के 30 पास वितरण किये ।वन विभाग में पट्टाें के लिए 20 फाईले जमा करवाई ।राजस्व विभाग द्वारा 103 शुद्धीकरण,दाे बंटवारे,90 जाति,मूल निवास,जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र,6 रास्ते के प्रकरण,एक राजकीय आवंटन,114 नामान्तरकरण,28 सीमाज्ञान व 120 राजस्व प्रतिलिपियां वितरण की गई । यह जानकारी शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी ने दी ।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच पुष्पा भगाेरा,तहसीलदार घनश्याम,विकास अधिकारी संजय चरपाेटा,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के प्रवक्ता गणेश मीणा,लेम्पस अध्यक्ष खेरवाडा माेहनलाल औदिच्य, किशाेर भगाेरा, लक्ष्मणसिंह राठाैड,मन्नालाल डामाेर,कालुराम डामाेर उपसि्थत थे ।
More Stories
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*आज का राशिफल*16 अगस्त 2025 , शनिवार*