August 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाडा,21 अगस्त। मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत के बजट घाेषणा वर्ष 2020-21

खेरवाडा,21 अगस्त। मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत के बजट घाेषणा वर्ष 2020-21

खेरवाडा,21 अगस्त। मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत के बजट घाेषणा वर्ष 2020-21 के बिन्दु संख्या 95.0.0 , विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार की अनुशंसा पर उपखण्ड खेरवाडा की पंचायत समिति खेरवाडा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुडवाडा ब (खाण्डीओबरी),राजकीय प्राथमिक विद्यालय मगरा महुवाल (ढेकवास),राजकीय प्राथमिक विद्यालय घाटा फला(कारछा कला)काे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमाेन्नत किया गया है । इसी प्रकार से उपखण्ड ऋषभदेव की पंचायत समिति केशरियाजी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय आबा उमरिया(गडावण),चितराेड(पीपली अ),राजकीय प्राथमिक विद्यालय हांडीदरा(पानवा) काे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयाें में क्रमाेन्नत की गई है । इसके लिए विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी दाेनाें ब्लाँकाें के पदाधिकारी,काँग्रेस के अग्रिम संगठनाें के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं तथा पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार, पंचायत समिति केशरियाजी की प्रधान केशर देवी मीण , जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा,सविता मीणा,विशल्या काेठारी,विजयराम कलासुआ,क्षेत्र के पंचायत समिति के सदस्यों की ओर मुख्य मंत्री अशाेक गहलाेत व विधायक डाँ दयाराम परमार का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते है ।