खेरवाडा,20 अगस्त । विधायक एवं पूर्व उच्च मंत्री डाँ दयाराम ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी देश में संचार क्रांति की नीव रखी,देश का पंचायती राज तन्त्र भी उनकी व्यापक साेच से ही मजबूत हुआ है । डाँ परमार शुक्रवार काे ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा द्वारा आयाेजित पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 77 वीं जयन्ती समाराेह काे सम्बाेधित कर रहे थे । उन्हाेने कहा कि स्व राजीव गांधी ने भारत में सूचना क्रान्ति के जनक के साथ-साथ पंचायतीराज और लाेकतांत्रिक व्यवस्था में सुधाराें के सूत्रधार के रुप में हमेशा याद किया जायेगा ।उन्हाेने कहा कि स्व राजीव गांधी ने कहा था कि ” कमजाेर हाे जाते है ताे देश आत्मनिर्भरता खाे देता है,लेकिन अगर वे मजबूत है ताे देश की स्वतंत्रता भी मजबूत हाे जाति है” मैं उन्हें शत शत नमन करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि देता हूं । समाराेह की अध्यक्षता पूर्व ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के अध्यक्ष नानजीराम लट्टा,मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट जिला परिषद सदस्य विशल्या काेठारी,देहात जिला काँग्रेस कमेटी उदयपुर की महासचिव मुम्मताज कुरैशी, प्रकाश कलाल थे । इससे पूर्व अतिथियाें,काँग्रेस के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने स्व राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी । जन्मदिवस समाराेह काे लक्ष्मण भगाेरा,कानि्त पटेल,प्रकाश कलाल,जिला परिषद सदस्य विशल्या काेठारी,वीरेन्द्रसिंह गरासिया ने भी सम्बाेधित किया । इस अवसर पर देहात जिला काँग्रेस कमेटी के सचिव गजेन्द्र काेठारी,ब्लांक प्रवक्ता गणेश मीणा,महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी,माेहनलाल औदिच्य,प्रदीप भणात,दिनेश मीणा,नारायणलाल अहारी,लक्ष्मण डामाेर,धर्मिचन्द पाण्डाेर,सरपंच टीना मीणा,शारदा मीणा,हेमन्त डामाेर,सुनील डामाेर,लिम्बाराम गरासिया,रमण भगाेरा,सुरेश अहारी,ब्लाँक काँग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष माेहनलाल मेघवाल,काँग्रेस अल्प संख्यक अध्यक्ष सत्तार खाँ,पूर्व सरपंच शंभुलाल खराडी,हुरमालसिंह बाेडात,बंशीलाल,पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल अहारी,केशवलाल खराडी,नरेन्द्र खराडी,चन्दुलाल डामाेर , माेहसीन मकरानी,अर्जूनलाल परमार,बंशीलाल बाेदर,नानालाल डामाेर कातरवास,लक्ष्मण डामाेर कातरवास,नानसिंह गरासिया,नटवरलाल खराडी,चन्दुलाल टैलर,प्रकाश डामाेर,नाथूसिंह गरासिया, जीवतराम फाैजी,पंचायत समिति सदस्य मणि देवी,पूर्व सरपंच धनजी परमार उपसि्थत थे । ब्लाँक काँग्रेस युवा पदाधिकारियों द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी का जन्म दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेरवाडा में बीमार लाेगाें काे फल वितरण तथा करणुआ में वालीबाल प्रतियाेगीता आयाेजित कर मनाया गया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,