खेरवाडा,19 सितम्बर । विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि देश में काँग्रेस का राज लाना आवश्यक है ।
डाँ परमार आज उदयपुर जिले की विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के ब्लाँक काँग्रेस कार्यालय ऋषभदेव के नये भवन निर्माण के शिलान्यास के बाद आयाेजित समाराेह में मुख्य अतिथि के पद से समाराेह काे सम्बाेधित कर रहे थे । उन्हाेने कहा कि आज देश का जाे विकास हुआ है ,वह काँग्रेस की देन है । केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है,देश की सम्पति काे बेच रही है ।देश काे बचाने के लिए देश में काँग्रेस का राज लाना आवश्यक है ।
उन्हाेने कहा कि काँग्रेस काे मजबूत करने के लिए जनता में जागृति लानी हाेगी तथा काँग्रेस के इतिहास की जानकारी देनी हाेगी ।काँग्रेस की स्थापना 1885 में हुई है तथा यह कभी समाप्त नहीं हाेने वाली पार्टी है तथा जब तक देश रहेगा तब तक काँग्रेस रहेगी ।ऐसी पार्टी के कार्यालय के लिए भवन निर्माण का शिलान्या किया है । इसका निर्माण कार्य शीघ्र पुरा कर दिया जायेगा ।
डाँ परमार ने कहा कि किसी कार्य काे करने के पहले साेच समझ कर निर्णय लेना चाहिए,आवेश में आकर जाे निर्णय लिया जाता है वह नुकसान देने वाला हाेता है ।
शिलान्यास समाराेह की अध्यक्षता ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी के कार्यकारी अध्यक्ष बालुराम अहारी,मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरवाडा की प्रधानाचार्य कमला परमार,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार, जिला परिषद सदस्य सविता मीणा थी ।
समाराेह में ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के उपाध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार ने काँग्रेस कार्यालय भवन केशरियाजी के निर्माण के लिए मार्बल लगाने की व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरवाडा की प्रधानाचार्य कमला परमार 51 हजार रूपये देने की घाेषणा की ।
समाराेह काे ग्राम पंचायत केशरियाजी के सरपंच मनीष मीणा,हांजाराम मीणा,बालुराम अहारी,पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार,जिला परिषद सदस्य सविता मीणा,विजयराम कलासुआ,पंचायत समिति सेमारी के उप प्रधान लालसिंह मीणा ने भी सम्बाेधित किया । इससे पूर्व ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी के पदाधिकारियों ने अतिथियाें का माला,साफा,पगडी व शाँल ओडा कर स्वागत किया ।
समाराेह में विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी केशरियाजी के पदाधिकारी,अग्रिम संगठनाें के पदाधिकारी,पंचायत समिति सदस्य,सरपंचगण,काँग्रेस के कार्यकर्ता उपसि्थत थे । अन्त में पूर्व उप निदेशक शिक्षा भूपेन्द्र कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।समाराेह का संचालन महासचिव व पूर्व सरपंच रुपलाल अहारी ने किया ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*