खेरवाडा,15 नवम्बर ।विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान जिम्मेदारी से करे ।
डाँ परमारआज उपखण्ड खेरवाडा की ग्राम पंचायत कानपुर में प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर में मुख्य अतिथि के पद से समाराेह काे सम्बाेधित कर रहे थे । उन्हाेने कहा कि राज्य सरकार ने जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान अपनी पंचायत मुख्यालय पर हाे,तहसील,उपखण्ड कार्यालय तक नहीं जाना पडे,काे ध्यान में रखकर प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शुरु किया है । इस अभियान शिविर में 19 विभागाें के अलग- अलग टेबल लगा रखे है तथा अधिकारी,कर्मचारी जनता की समस्याएं सुन कर उनका समाधान माैके पर ही कर रहे है ।
डाँ परमार ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी,तहसीलदार घनश्याम जाेशी व विकास अधिकारी खेरवाडा संजय चपराेटा काे निर्देश दिये कि इस शिविर में जिस भी विभाग का अधिकारी कर्मचारी जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करता है,उसकी जिम्मेदारी आप तीनाें अधिकारियाें की हाेगी ।
उन्हाेने शिविर काे सम्बाेधित करते हुए कहा कि प्रशासन गाँवाें के संग अभियान शिविर में यह जानकारी मिल रही कि जिन काश्तकाराें के अपने खाते की जमीन के पास नाजायज कब्जा है,उनकाे न ही रेग्यूलाईज किया जा रहा है ।इसके लिए मैंने मुख्य मंत्री जी काे आज पत्र लिख कर आग्रह किया है कि भूमिहीन काश्तकाराें के अलावा जिन काश्तकाराें के कब्जे है,उन्हे रेग्यूलाईज या आवंटन करने के आदेश प्रदान करवाने का कष्ट करे,ताकि काश्तकार लाभानि्वत हाे सके ।
इससे पूर्व डाँ परमार ने 19
विभागाें की टेबलाे पर जा कर उनके कार्य की विस्तार से जानकारी ली। शिविर में 5आवासीय पट्टे,45 कृषकाें काे प्रधान मंत्री फसल बीमा याेजना के अन्तर्गत खराबे पत्र वितरण किये गये ।
शिविर की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी,मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि प्रधान पुष्पा मीणा थी ।
इस अवसर पर ब्लाँक काँग्रेस प्रवक्ता गणेश मीणा,वीरेन्द्र सिंह गरासिया,माेहन औदिच्य,लक्ष्मण भगाेरा,कानि्त पटेल,स्थानीय जनप्रतिनिधि उपसि्थत थे ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–