October 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाडा 28सितम्बर*साधारण सभा में 20 सडकाें का अनुमाेदन

खेरवाडा 28सितम्बर*साधारण सभा में 20 सडकाें का अनुमाेदन

खेरवाडा 28सितम्बर*साधारण सभा में 20 सडकाें का अनुमाेदन
खेरवाडा,28 सितम्बर । विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाँ दयाराम परमार ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभाग की पूरी जानकारी ले कर साधारण सभा में आये ।
डाँ परमार साेमवार काे पंचायत समिति खेरवाडा की साधारण सभा में मुख्य अतिथि के पद से सभा काे सम्बाेधित कर रहे थे । उन्हाेने कहा कि अधिकारी साधारण सभा में जनप्रतिनिधियों काे सरकार की जनकल्याणकारी याेजनाओं की जानकारी पूरी देवे ताकि वे आम जनता तक पहुंचाकर उसका लाभ जनता ले सके । डाँ परमार ने अधिकारियों काे निर्देश दिये कि जिन किसानाें ने 13-12-2005 से पूर्व वन विभाग की जमीन पर खेती कर रहे,कब्जा है,उन काश्तकाराें काे खेती करने के लिए पट्टे देवे । उन्हाेने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी निर्धारित मापदण्ड में आने वाले किसानाें की फाईलें नहीं राेके तथा कार्यवाही के लिए आगे भेजे ,उन्हाेने कहा वन विभाग अनुसूचित जनजाति के काश्तकाराे तथा अन्य परमपरागत काश्तकार काे खेती करने के पट्टे देवे जाे लम्बे समय से वन विभाग की जमीन पर खेती कर रहे है। साधारण सभा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता खेरवाडा ने प्रधान मंत्री ग्राम सडक याेजना तृतीय अन्तर्गत शेष लम्बाई कार्याे हेतु 20 सडकाें की डी आर.आर.पी. केन्डीडेट राेड एवं सी.यू.सी.पी.एल के प्रस्तावाें का अनुमाेदन करवाया । उक्त सडकाें का कार्य एक वर्ष में पूरा करना है । जनप्रतिनिधियाें की शिकायत पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के सहायक अभियन्ता काे निर्देश दिये कि खेरवाड कस्बे में पानी की टंकी की सफाई शीघ्र करवाकर जनता काे साफ पानी उपलब्ध करवाये । समाज कल्याण विभाग के अधिकारी काे निर्देश दिये की समाज कल्याण विभाग की जनकल्याकीरी याेजनाओं की बुकलेट जनप्रतिनिधियों काे उपलबध करवाये । उन्हाेंने मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी काे निर्देश दिये कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुण्डनगर ग्राम पंचायत खेडाघाटी के नये भवन का प्रस्ताव बना कर लाये तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सामलाई पानवा का भवन निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करवाये । उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी काे निर्देश दिये की खेरवाड कस्बे में आने वाले वाहनाें की पार्कींग व्यवस्था करे ।
साधारण सभा की अध्यक्षता पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा मीणा,मुख्य अतिथि विधायक डाँ दयाराम परमार,विशिष्ट अतिथि उप प्रधान राधेश्याम गर्ग,उपखण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी,अधिकारी संजय चरपाेटा थे ।
उपखण्ड अधिकारी प्रमाेद सीरवी ने कहा कि राज्य सरकार 2 अक्टूबर से 17 दिसम्बर 2021 तक प्रशासन गाँवाें के संग अभियान चला कर जनता की समस्याें का समाधान किया जायेगा । प्रशासन गाँवाे के संग शिविराें में 19 विभागाें के अधिकारी,कर्मचारी उपसि्थत रहेगे । उन्हाेने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया की इस की जानकारी आम जनता तक पहुंचाये तथा अधिक से अधिक लाेगाें काे शिविर में लाये ।
सभा में अधिकारी संजय चरपाेटा ने पंचायत समिति की विभिन्न विकास याेजनाओं की जानकारी दी ।अन्त में पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा मीणा ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.