खेरवाड़ा,26May*बिहार राज्य के पूर्णिया जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसा हुआ,
बिहार राज्य के पूर्णिया जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसा हुआ, इसमें उपखण्ड खेरवाड़ा की ग्राम पंचायत करावाड़ा गांव फुटाला के 3 मजदूर, ग्राम पंचायत कानपुर गांव नीचला तालाब के दो श्रमिक व उपखण्ड केसरियाजी की ग्राम पंचायत नलापीपला गांव पाचापाडला का एक,सागवाड के दो मज़दूरों की सड़क दुघर्टना में निधन हो जाने पर कुल आठ मज़दूरों का निधन होन पर विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री सम्माननीय डाक्टर दयाराम परमार साहब ने आठों मृतकों के शोक संतप्त परिजनों, के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा दु:खी परिवार वालों पर पहाड़ जैसा जो दुःख आपडा है,उस दु:ख सहन करने की ईश्वर शक्ति देवे की प्रार्थना की व आठों की आत्माओं को भगवान शांति प्रदान करे । इसी प्रकार से विधान सभा क्षेत्र खेरवाड़ा के ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा व ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसरियाजी दोनों ब्लाकों के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं, कार्यकर्ताओं, ब्लाक कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों सदस्यों, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगणों, जिला परिषद सदस्य कालुराम मीणा, सविता मीणा, विश्लया कोठारी विजयराम कलासुआ, पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, पंचायत समिति केसरियाजी जी की प्रधान केशर देवी मीणा सभी की ओर से आठों मृतकों को हार्दिक श्रद्धांजलि एवं शत् शत् नमन व उनकी आत्माओं को भगवान शांति प्रदान करे की ईश्वर से प्रार्थना की ।
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया