खेरवाड़ा,26 जनवरी*देश का 73 वा गणतंत्र दिवस ब्लाक कांग्रेस कार्यालय खेरवाड़ा में हर्षोल्लास से मनाया गया
देश का 73 वा गणतंत्र दिवस ब्लाक कांग्रेस कार्यालय खेरवाड़ा में विधायक डॉ दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक मनाया गया ।
गणतंत्र दिवस का झण्डा ब्लाक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा के महासचिव अब्दुल रज्जाक मकरानी द्वारा फहराया गया ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया, लक्ष्मण भगोरा,प्रकाश कलाल, प्रवक्ता गणेश मीणा, महासचिव दिनेश मीणा, जिला परिषद सदस्य विश्लया कोठारी, शंभु लाल खराडी पूर्व सरपंच, महासचिव मोहनलाल औदिच्य, प्रदीप भणात रवि भावा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार मीणा, राजेश उपाध्याय, नफीसा बानु, किशनलाल मीणा,लोकेश बसेर,चन्दुलाल टेलर, सरफराज, प्रेम राठौड़, भंवरलाल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग