खागा01जनवरी*गरीब अनाथ बच्चों के साथ शिवसेना यूवा जिलाध्यक्ष ने मनाया नया वर्ष*
*?जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा ने बांटे सैकड़ों गरीब लड़कों को ऊनी कपड़े*
*?तो वही ही कार्यक्रम में खागा कोतवाल ,व्यापार मंडल अध्यक्ष, सहित कई दर्जन पत्रकार मौजूद रहे*
*?कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से पत्रकार सुशील त्रिपाठी ने किया*
खागा फतेहपुर
कड़कड़ाती ठंड वा चुनावी सीजन के चलते हर नेता अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्म जात की राजनीति हो या हर तरह के फंदे अपन रहा है पर वही शिवसेना के जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा एक ऐसे नेता देखे देखे जिन्होंने अपना घर परिवार छोड़कर अनाथ बच्चों को ऊनी कपड़े बांट कर नया वर्ष मनाया किशनपुर रोड खागा चौक में शिवसेना जिलाध्यक्ष द्वारा निशुल्क ऊनी कपड़े वितरण किए गए रोड निकलते आने जाने वाले गरीब लोगों को उनके बच्चों को कपड़े दिए गए ताकि कोई गरीब ठंड के अभाव में ना रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से खागा कोतवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित पांडे युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष रितेश पांडे भारत दिवस न्यूज़ चैनल के मंडल ब्यूरो सुशील त्रिपाठी, तहसील प्रभारी गौरव पांडे, कमलेंद्र सिंह,भोले शुक्ला,के.के मिश्रा, रवि सिंह चौहान, राजू दुबे, इसराइल फारुकी ,ठाकुर सोनू सिंह प्रदेश महासचिव, राजेश त्रिवेदी,गगन पांडे ,गुड्डू केसरवानी,शिवम सिंह ,अशोक कुमार ,विपिन कुमार अनुज, कुमार पिंटू मिश्रा, आदि लोग मौजूद रहे…..
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग