कौशाम्सुबी 22 दिसम्शाबर २०२४ *सन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित
कैम्प लगाकर व घर-घर जाकर फार्मर रजिस्ट्री एवं पीएम सूर्य घर योजना से होने वाले लाभों के बारे में दी जानकारी
कौशाम्बी। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में रविवार को ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’’ के तहत विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सिराथू ब्लाक के पंचायत भवन रूपनारायणपुर गोरियों में फार्मर रजिस्ट्री और पीएम सूर्य घर योजना, ग्राम राघवपुर ब्लाक सिराथू, ग्राम बदलेपुर सैनी कड़ा, ग्राम सेलरहा पश्चिम, मूरतगंज में फार्मर रजिस्ट्री के सम्बंध में कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में ग्राम वासियों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में जानकारी दी गयी तथा उसके लाभों के बारे में बताया गया। फार्मर रजिस्ट्री होने से किसानों की भूमि विवाद का निस्तारण करने में आसानी होगी, साथ ही एक ही नाम से जुड़े किसानों का डाटा डिजिटल रूप में सरकार के पास संग्रहीत रहेगा। इसके साथ ही कैम्प में आयें हुए लोगो व घर-घर जाकर लोगो की फार्मर रजिस्ट्री भी की गयी। इसके साथ ही ग्राम वासियों को पीएम सूर्य घर योजना के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस योजना के तहत 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती है और साथ ही सरकार की ओर से अपने घर की छत पर सोलर रूफटॉफ लगवाने के लिए सब्सिड़ी भी दी जाती है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*